गौरांग अरोरा बने ‘मिस्टर इंडिया मैनहंट 2017’

नई दिल्ली: स्काईवॉक एंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित ‘मिस्टर इंडिया मैनहंट 2017’ का खिताब दिल्ली के रहने वाले गौरांग अरोरा ने अपने नाम किया|

रविवार को छतरपुर में स्थित टिवोली गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में कुल 69 मॉडल शामिल हुए | कांटेस्ट को जज करने गोलमाल अगेन के अभिनेता तुषार कपूर, मेक-अप आर्टिस्ट आशमीन मुंजल, बजरंगी भाईजान में अभिनय कर चुके अभिनेता मनोज बक्शी समेत कई अन्य प्रसिद्द कलाकार मौजूद थे |

सभी प्रतियोगियों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया जिसके बाद विजेता, फर्स्ट एंड सेकंड रनर-अप का नाम अनाउंस किया गया | प्रतियोगिता में कुल 3 राउंड हुए जिसमें प्रतिभगियों ने बखूबी अपने टैलेंट को दर्शाया| फर्स्ट रनर-उप का खिताब सिकंदराबाद के रहने वाले अब्दुल कादिर को मिला, वहीं सेकंड रनर-उप का खिताब जम्मू और कश्मीर के रिजुल चंदेल ने जीता |

तुषार ने बताया कि सभी 69 कंटेस्टेंट्स टैलेंटेड थे और उनमें से किसी एक को विजेता बनाना काफी कठिन काम था | “सभी लोगों ने जमकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और काफी अच्छे से सभी सवालों का जवाब दिया | ये सभी विजेता है… हार-जीत तो किसी भी कांटेस्ट का हिस्सा होता है, इन सभी में से किसी एक को जितना बहुत मुश्किल टास्क था | मैं इन सभी को कहना चाहता हूँ की वे अपने प्रयास को कभी न छोड़े और उन्हें सफलता जरूर मिलेगी |”

उन्होंने स्काईवॉक के डायरेक्टर मनीष सहदेव और अंकिता अगरवाल के बारे में कहा दोनों युवाओं को आगे बढ़ने में अहम भूमिका निभा रहे हैं और उम्मीद जताया की यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा |

इस कांटेस्ट के बारे में बताते हुआ मनीष ने कहा कि यह देश का एकमात्र ऐसा प्लेटफार्म है जो युवाओं को बॉलीवुड में लांच करने के लिए ऐसे प्रतियोगितओं का आयोजन करता है | “हमारे सारे कंटेस्टेंट्स बहुत ही टैलेंटेड है और मैं हमेशा कहता हूँ की मेरे लिए सभी बराबर हैं |”

मनीष ने ये भी वायदा किया की सभी कंटेस्टेंट्स को एक सामान अवसर दी जाएगी और विजेता के बारे में कहा ही गौरांग ने अपनी मेहनत से ये टाइटल अपने नाम किया है |

“मिस्टर इंडिया मैनहंट 2017′ का मैट्रिमोनियल गिफ्ट सीक्योरिअन और डिज़ाइनर गिफ्ट पार्टनर रॉयल रियाज़ था |