बाहुबली प्रभास और करण जौहर में नहीं बनी बात
मुंबई। मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर ने दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास को बॉलीवुड में लॉन्च करने का आइडिया ड्रॉप कर दिया है। ‘बाहुबली’ और ‘बाहुबली-2’ की सुपर सफलता के बाद प्रभास को बॉलीवुड में काफी आॅफर मिल रहे हैं। चर्चा थी कि करण जौहर, ‘धर्मा प्रोडक्शन’ के बैनर तले प्रभास को बॉलीवुड में लॉन्च करना चाहते थे, लेकिन प्रभास ने भारी रकम की डिमांड कर दी। कहा जा रहा है कि भारी-भरकम फीस की वजह से करण जौहर ने अपने कदम पीछे हटा लिए। प्रभास ने करण से 20 करोड़ रुपये की मांग की थी। इससे करण नाराज भी हो गए हैं। प्रभास की डिमांड को देखते हुए उन्होंने यह आइडिया ड्रॉप कर दिया है। करण ने एक ट्वीट भी किया है, जिसे देखकर लगता है वह प्रभास को कुछ मैसेज देना चाहते हैं। उन्होंने लिखा है यदि महत्वाकांक्षा को सफल होना है तो उसे अपने दुश्मन (तुलना) से दूर रहना चाहिए।