गुरदासपुर जीत से कांग्रेस में दीवाली 

गुरदासपुर: पंजाब के गुरदासपुर उप चुनाव के आए नतीजे बीजेपी को जोरदार झटका लगा है. कांग्रेस के कैंडिडेट सुनील जाखड़ ने 1,93,219 वोटों से जीत हासिल की. बीजेपी के लिए दुखद खबर इसलिए है कि क्योंकि गुरदासपुर लोकसभा सीट बीजेपी का गढ़ मानी जाती रही है. कांग्रेस प्रत्याशी सुनील जाखड़ की जीत के बाद बीजेपी खेमें में मायूसी का आलम है, तो वहीं कांग्रेस पार्टी में जश्न का माहौल है. जिला कांग्रेस कमेटी के प्रधान दलजीत सिंह आहलुवालिया ने इस जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि गुरदासपुर के चुनाव परिणाम का प्रभाव हिमाचल में होने जा रहे चुनावों पर भी पड़ेगा। उन्होंने कहा कि गुरदासपुर बेल्ट हिमाचल के साथ लगता है और पंजाब के नौ से 10 हलके हिमाचल को टच करते हैं। ऐसे में हिमाचल में होने जा रहे चुनावों में भी कांग्रेस को भारी मतों से जीत मिलेगी। गुरदासपुर लोकसभा उप चुनाव में काग्रेस प्रत्याशी सुनील जाखड़ की भारी मतों की जीत पर 32 गावों की बेखुबी से अपनी जिम्मेवारी निभाने वाले जालंधर उत्तरी के विधायक अवतार जूनियर हैनरी ने गुरदासपुर वासियों का धन्यवाद कर कहा कि यह जीत गुरदासपुर हलके की जनता की है।

उन्होंने कहा कि काग्रेस की जीत से पूरे भारत के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा है। आज भी देश की जनता पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के कार्यो को याद करती है। केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए विधायक हैनरी ने कहा कि इससे यह स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों और कार्यशैली से देश की जनता खुश नहीं है। मोदी सरकार द्वारा लागू पहले नोटबंदी बाद में जीएसटी की दोहरी मार से देश की आर्थिक स्थिति कमजोर पड़ी है और आगामी लोकसभा चुनाव 2019 में मोदी सरकार का युग खत्म होना तय है।

पीपीसीसी के महासचिव राणा रंधावा ने इस जीत की खुशी में कहा कि भाजपा सरकार की जीएसटी व नोटबंदी के फैसले को जनता ने सिरे से नकारा है। दूसरा भाजपा के हारने का बड़ा फैक्टर सुच्चा सिंह लहंगा भी रहा है। उन्होंने बताया कि उनकी ड्यूटी डेरा बाबा नानक में लगी थी और वहीं से सबसे ज्यादा लीड मिली है। वार्ड 49 से वरिष्ठ कांग्रेस नेता मास्टर परस राम ने कहा कि गुरदासपुर में केन्द्र सरकार की नोटबंदी व जीएसटी के कारण भाजपा की हार हुई है। उन्होंने कहा कि जालंधर के कांग्रेस विधायकों, जिनमें वेस्ट से सुशील रिन्कू का भी जाखड़ की जीत में अहम रोल रहा है। यह कांग्रेस की टीम स्पीरिट की जीत है। परस राम ने कहा कि इस जीत का असर निगम चुनाव पर भी होने वाला है। निगम चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार बहुमत से जीत दर्ज करेंगे।

शहर में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे सेहत मंत्री ब्रह्म मोहिंदरा ने पहले सर्किट हाउस में जिले के विधायकों के साथ बैठक कर खुशी का इजहार किया। इस मौके पर वेस्ट हलके के विधायक सुशील रिंकू, सेंट्रल हलके के विधायक राजिंदर बेरी, नॉर्थ हलके से बावा हैनरी व जिला प्रधान दलजीत सिंह आहलुवालिया विशेष रूप से उपस्थित हुए। उन्होंने गुरदासपुर चुनाव में मिली भारी मतों से जीत के ऊपर चर्चा कर एक-दूसरे का खुशी जाहिर की।

 

बस्तियात से कांग्रेस नेता लवली थापर ने कहा कि गुरदासपुर में सुनील जाखड़ की जीत का श्रेय कांग्रेस विधायकों की एकजुटता को जाता है। भाजपा की नीतियों से आम वर्ग के साथ-साथ व्यापारी वर्ग में खासा रोष रोष है। लवली ने कहा कि नगर निगम चुनाव में भी कांग्रेस उम्मीदवार भारी बहुमत से जीतेंगे।

 

पंजाब कांग्रेस कमेटी के सेक्रेटरी अशोक गुप्ता, जरनल सेक्रेटरी सतनाम बिंट्टा, जिला कांग्रेस उप-प्रधान केके बंसल ने जिला प्रधान दलजीत सिंह आहुलवालिया का मुंह मीठा करवा कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई में गुरदासपुर में सुनील जाखड़ को मिली जीत। उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व व मार्गदर्शन और लोगों के साथ ने साबित कर दिया कि उनके हकों के लिए कौन आवाज उठा सकता है।