दिल्ली-मुंबई का सफर आसान, सोमवार से नई राजधानी ट्रेन की शुरुआत

नई दिल्ली. रेल मंत्रालय 16 अक्तूबर, 2017 से दिल्ली-मुंबई के बीच एक नई स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस की शुरुआत कर रहा है. दिल्ली एवं मुंबई के दो मेट्रो शहरों के बीच यात्रियों को त्वरित एवं सुविधाजनक सम्पर्क उपलब्ध कराने के लिए रेलवे ने यह पहल की है.

रेलवे पहले से ही दिल्ली-मुंबई के बीच दो राजधानी एवं 30 से अधिक मेल/एक्सप्रेस रेलगाड़ियों का संचालन कर रही है. नई रेलगाड़ी में डायनामिक फेयर व्यवस्था लागू नहीं होगी.

राजधानी दिल्ली एक महत्वपूर्ण व्यावसायिक, परिवहन एवं सांस्कृतिक केन्द्र के रूप में ऐतिहासिक महत्व का नगर है तथा भारत का राजनीतिक केन्द्र भी है. मुंबई भारत की व्यावसायिक एवं वित्तीय राजधानी है तथा महाराष्ट्र राज्य की राजधानी भी है. दोनों ही शहर देश के महत्वपूर्ण व्यावसायिक केन्द्र हैं. इसलिए, दोनों शहरों के बीच कारगर और प्रभावी परिवहन सम्पर्क की बेहद आवश्यकता है.

नई राजधानी एक्सप्रेस से यात्रा समय में वर्तमान लगभग 15 घंटे 50 मिनट की तुलना में 13 घंटे 55 मिनट का समय लगेगा. यानी यात्रा समय में लगभग 2 घंटे की बचत होगी.

इससे यात्रियों के समय की बचत होगी. यह यात्रियों को ट्रैफिक के व्यस्ततम समय से बचाने में सक्षम बनाएगी. यात्रियों को रेलगाड़ी में नृत्य कर्म निपटाने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि वह तड़के सुबह ही अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच जाएंगे. यात्री अपने रोजमर्रा के कार्यक्रम के अनुसार अपने कार्यालय पहुंच सकते हैं.

पहली स्पेशल राजधानी हजरत निजामुद्दीन से 16 अक्तूबर, 2017 को रवाना होगी. स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस में 1 फर्स्ट एसी वातानुकूलित कोच, 2 सेकेंड एसी एवं 12 थर्ड एसी और 1 पैन्ट्री कार होगा.

बेहतर गतिवृद्धि, धीमी गति तथा उच्चतर रफ्तार के लिए दो लोकोमोटिव (2 डब्ल्यूएपी-5 (प्रत्येक 5400 हॉर्सपावर)) द्वारा इस रेलगाड़ी को खींचा जाएगा. इस रेलगाड़ी की अधिकतम गति 130 किलोमीटर प्रति घंटे होगी.

09004 (निजामुद्दीन-बांद्रा टर्मिनस) : यह विशेष रेलगाड़ी निजामुद्दीन से सायं 16.15 बजे रवाना होगी तथा अगले दिन सुबह 06.10 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. यात्रा में 13 घंटे 55 मिनट का समय लगेगा. निजामुद्दीन से रेलगाड़ी के रवाना होने के दिन बुधवार, शुक्रवार और रविवार हैं.

09003 (बांद्रा टर्मिनस- निजामुद्दीन) : यह रेलगाड़ी बांद्रा टर्मिनस से सायं 16.05 बजे रवाना होगी तथा अगले दिन सुबह 06.00 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी. यात्रा में 13 घंटे 55 मिनट का समय लगेगा. बांद्रा टर्मिनस से रेलगाड़ी के रवाना होने के दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार हैं.