भ्रष्टाचार के मामलों में चार्जशीट से कुछ दिन पहले नवाज शरीफ लंदन हुए रवाना

लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ बृहस्पतिवार को ही लंदन रवाना हो गए। चार दिन बाद ही उन्हें भष्टाचार के तीन मामलों में अभ्यारोपण का सामना करना था। शरीफ सुबह में कड़ी सुरक्षा में अपने जाती उमरा आवास से रवाना हुए और लाहौर से लंदन के लिए पीआईए की उड़ान पकड़ी।
शरीफ लंदन में अपनी बीमार पत्नी कुलसुम के पास गए हैं। शरीफ को हवाई अड्डे पर छोड़ने के लिए उनके भाई एवं पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ भी आए थे। सत्ताधारी पीएमएल-एन ने इस बात की पुष्टि नहीं की कि शरीफ इस्लामाबाद स्थित जवाबदेही अदालत में अपने खिलाफ भष्टाचार एवं धनशोधन मामलों में अभ्यारोपण का सामना करने के लिए नौ अक्टूबर तक स्वदेश लौटेंगे या नहीं।
दिलचस्प बात है कि उनकी टिकट पर वापसी की तिथि चार जनवरी है। उच्चतम न्यायालय में पांच सदस्यीय पीठ ने 67 वर्षीय शरीफ को बेईमानी के लिए अयोग्य करार दिया था। न्यायालय ने फैसला सुनाया था कि उनके एवं उनके बच्चों के खिलाफ पनामा पेपर घोटाला मामले में भष्टाचार के मामले दायर किये जाएं। इसके कारण शरीफ को रिकार्ड तीसरी बार अपना पद छोड़ना पड़ा था। उसके बाद से पीएमएल..एन प्रमुख फैसले के खिलाफ सवाल उठा रहे हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या शरीफ चार जनवरी तक अपने अभ्यारोपण और पेशी से बचेंगे, उनके राजनीति सचिव आसिफ करमानी ने कहा, मियां साहेब (शरीफ) अपनी बीमार पत्नी कुलसुम को देखने के लिए लंदन गए हैं। वह मामलों का सामना करने के लिए वापस लौटेंगे जैसे वह पहले भी आये हैं। उन्होंने कहा, शरीफ अपनी पत्नी को देखने के लिए लंदन जाना चाहते थे जिनका गले के कैंसर के लिए तीन सजर्री हुई हैं। (एजेंसी)