केरल: भाजपा जनसुरक्षा यात्रा में उप्र के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी लिया हिस्सा

कन्नूर\नई दिल्ली। केरल में भाजपा-संघ के कार्यकर्ताओं की हत्या के खिलाफ भाजपा की जनसुरक्षा यात्रा में बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हिस्सा लिया। योगी करीब 10 किलोमीटर तक पदयात्रा करेंगे। यात्रा शुरू करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीजेपी में राजनीतिक हत्याओं के खिलाफ हमारी यात्रा है। बीजेपी और संघ के कार्यकर्ताओं की हत्या के खिलाफ लोगों को जागरुक करने का काम करेंगे। कम्युनिस्ट केरल सरकार में अपने विचारधारा के विरोध करने वालों की हत्या कर रही है।
ज्ञात हो कि मंगलवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने केरल के कन्नूर के पयन्नुर से त्रिवेंद्रम तक के लिए इस यात्रा का आगाज किया और खुद भी 10.4 किमी की पदयात्रा की। शाह के साथ केंद्रीय पर्यटन मंत्री केजे अल्फोंस भी नजर आए। बीजेपी की जनसुरक्षा यात्रा 15 दिनों तक चलेगी और केरल के 11 जिलों से होकर गुजरेगी।
आपको बता दें कि बीजेपी प्रमुख अमित शाह ने उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ सीपीएम की हिंसा के खिलाफ बुधवार से सभी राज्यों की राजधानियों में दो सप्ताह की ‘पदयात्रा’ की घोषणा की है। आज से देश भर के सभी राज्यों की राजधानी में बीजेपी कार्यकर्ता दो सप्ताह के लिए सड़क पर उतरकर केरल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।
यात्रा के बाद आज तक के साथ हुई खास बातचीत में अमित शाह ने कहा, ‘मैसेज तो चला गया… 9 किलोमीटर की यात्रा में पूरा जनसैलाब उभर गया था।।।” केरल में हुई हत्याओं पर बोलते हुए अमित शाह ने कहा, “केरल में जब से कम्युनिस्ट सत्ता में आए हैं तब से हत्याएं बढ़ी हैं। राजनीतिक हत्याओं का ग्राफ उठाकर देख लीजिए… जब-जब कम्युनिस्ट सत्ता में आते हैं हत्याएं बढ़ जाती हैं। जब-जब कम्युनिस्ट सत्ता में होते हैं राजनीतिक हत्याएं होती है… राजनीतिक हत्या और कम्युनिस्ट शासन का चोली-दामन का साथ है।’
केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन के गृह नगर और सीपीएम के गढ़ में एक रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि राज्य में हिंसा के लिए विजयन जिम्मेदार हैं। बीजेपी कार्यकर्ता ‘राजनीतिक हत्याओं’ के पीड़ित हैं। शाह ने कहा ‘आज मुझे जो प्रतिक्रिया देखने को मिली है, मुझे पूरा भरोसा है कि केरल के लोग कम्युनिस्ट हिंसा से थक गए हैं और इसका जवाब देंगे।
सीपीएम के राज्य सचिव कोडियेरी बालकृष्णन ने आरोप लगाया कि उढट नेतृत्व वाली एलडीएफ सरकार पर जानबूझकर हमले का प्रयास किया गया और ‘केरल जिहादियों की भूमि’ है यह बयान उस अभियान का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आतंकवाद के खिलाफ सख्त से सख्त कारर्वाई करेगी और आरोप लगाया कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह निराधार आरोप लगाकर राज्य में तनाव पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं।
बात दें कि बीजेपी की जनसुरक्षा यात्रा शुरू होने से एक दिन पहले सोमवार को तीन बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमले हुए थे, जिसका आरोप वामपंथी कार्यकर्ताओं पर लगे हैं। बीजेपी ने सोमवार को कहा था कि राज्य में वर्ष 2001 के बाद से 120 बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या की जा चुकी है जिनमें से 84 लोग केवल कन्नूर में मारे गए। पिछले साल सीपीएम के सत्ता में आने के बाद से कन्नूर में 14 लोग मारे जा चुके हैं।