राजकुमार हिरानी की ख्वाहिश, शाहरुख को लेकर बनाएं फिल्म
मुंबई। राज कुमार हिरानी अभिनेता शाहरूख खान को लेकर फिल्म बना सकते हैं। राजकुमार हिरानी की हमेशा से ख्वाहिश रही है कि वह शाहरूख खान के साथ किसी फिल्म में काम जरूर करें लेकिन अब तक बात नहीं बन सकी है। हिरानी और शाहरूख ने तय कर लिया है कि मुन्नाभाई वाली बायोपिक के बाद दोनों किसी स्क्रिप्ट पर काम करेंगे। दोनों ने तय किया है कि वह साथ जरूर आयेंगे। शाहरुख खान के साथ ही राजू हिरानी ने अपनी पहली फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस करने की प्लान किया था। बाद में मुन्नाभाई सीरिज नहीं बन पायी तो शाहरूख को राजू ने 3 इडियट्स भी आॅफर की थी, पर शाहरूख ने वह फिल्म भी ठुकरा दी। हिरानी ने अब तय किया है कि वह शाहरूख के लिए एक स्क्रिप्ट जरूर लिखेंगे और दोनों ही साथ आने वाले हैं और साथ-साथ ही एक नयी फिल्म पर काम करेंगे।