सूत्रों की मानें तो पंजाब पुलिस की गिरफ्त में हनीप्रीत

चंडीगढ़। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को सजा के बाद से ही फरार चल रहीं हनीप्रीत इंसां को पंजाब पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने की खबर है। हनीप्रीत को पकड़ने के लिए हरियाणा पुलिस भी प्रयासरत थी, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है। उधर, भाजपा ने आरोप लगाया है कि पंजाब सरकार इस मामले में राजनीति कर रही है।
इससे पहले कहा जा रहा था कि हनीप्रीत सरेंडर कर सकती है। हनीप्रीत के संभावित सरेंडर को देखते हुए पंचकूला और गुड़गांव में कोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। पंचकूला के तमाम पुलिस अफसर कोर्ट परिसर पहुंच गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हनीप्रीत पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट भी जाएंगी और अपने वकीलों से कानूनी सलाह लेंगी। 38 दिनों से फरार चल रहीं हनीप्रीत मंगलवार को अचानक मीडिया चैनलों को इंटरव्यू देती दिखी थीं। उन्होंने मीडिया से बातचीत में खुद और ‘पापा’ गुरमीत राम रहीम को निर्दोष बताया। हनीप्रीत ने कहा कि ‘पापा’ और उनका रिश्ता बेहद पवित्र है। न्यूज चैनल्स को दिए इंटरव्यू में इतने दिनों तक गायब रहने के सवाल पर हनीप्रीत ने कहा कि उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था।
उन्होंने कहा, ‘मैं हरियाणा से किसी तरह दिल्ली गई। अब हरियाणा-पंजाब कोर्ट में जाऊंगी।’ बता दें, पंचकूला में हिंसा भड़काने के आरोप में हनीप्रीत के खिलाफ सेक्टर-5 थाने में केस दर्ज है। हनीप्रीत पर आरोप है कि उसने साध्वियों से रेप के दोषी राम रहीम को पुलिस कस्टडी से छुड़ाने की साजिश रची थी। उधर, पंचकूला के पुलिस कमिश्नर एएस चावला ने कहा कि हमारे पास फिलहाल हनीप्रीत के आत्मसमर्पण की कोई सूचना नहीं है।