छात्र की हत्या से पहले की गई थी दुर्व्यवहार की कोशिश, बस कंडक्टर गिरफ्तार

गुरुग्राम। गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल के 7 वर्षीय छात्र की हत्या के आरोप में पुलिस ने स्कूल बस कंडक्टर को गिरफ़्तार कर लिया है। हत्या से पहले बच्चे के साथ दुर्व्यवहार करने की कोशिश भी की गई थी। गुरुग्राम पुलिस ने घामदोज गांव के रहने वाले कंडक्टर अशोक को हिरासत में ले लिया है।
उधर केंद्रीय शिक्षा मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मीडिया से बातचीत में इस हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा, “जांच हो रही है, पुलिस गुनाहगारों तक पहुंची है। जल्द ही पूरा न्याय होगा। उन्होंने ये भी कहा कि ऐसी परिस्थिति दोबारा नहीं हो, ये सुनिश्चित करने की ज़रूरत है। हालांकि मीडिया में कल से ही स्कूल बस ड्राइवर और कंडक्टर के नाम पर शक़ जताया जा रहा था।
दूसरी क्लास में पढ़ने वाला सात वर्षीय बच्चा कल स्कूल के टॉयलेट में खून से लथपथ मिला था। बच्चे को अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पीड़ित परिवार ने बताया कि ”सात बजकर 55 मिनट पर हमने उसे स्कूल के बाहर छोड़ा, मगर 10 मिनट में फ़ोन आया कि बच्चा गिर गया है, ख़ून निकल रहा है और आप तुरंत अस्पताल पहुंचें। जब अस्पताल पहुंचे तो बच्चे की जान जा चुकी थी। इस पूरे मामले में स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं।
गुरुग्राम एसीपी क्राइम मनीष सहगल ने बताया कि मुख्य आरोपी अशोक को गिरफ़्तार कर लिया गया और उसने अपना गुनाह भी कुबूल कर लिया है। उन्होंने ये भी बताया कि अशोक को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा और उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। बच्चे के परिजनों का बुरा हाल है। इंडियन एक्सप्रेस अख़बार के मुताबिक बच्चे के पिता ने कहा, ‘उन्होंने मेरे छोटे से बच्चे को काट डाला। डॉक्टरों ने मुझे बताया कि उन्होंने मेरे बच्चे पर दो बार हमला किया। उसके कान से गले तक एक लंबा घाव था। उसका कान कटा हुआ था और गले के पास त्वचा की दो परतें दिख रही थीं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं अपने बच्चे को इस हालत में देखूंगा।’