शिल्पा का पहला टीवी शो जल्द

मुंबई। शिल्पा शेट्टी ने जल्द ही टीवी के लिए अपना पहला लाइव गेम शो लाने जा रही है। शिल्पा ने ट्विटर पर शो का पोस्टर शेयर किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘कार की तमन्ना बेकार नहीं जाएगी! अब कम से कम पैसे में आंटी आपको हर हफ्ते एक कार दिलाएगी। शो के पोस्टर का शीर्षक था, ‘आंटी बोली लगाओ बोली : सबसे कम सबसे अनोखी।’ इस पोस्टर में एक कार के पास शिल्पा के साथ कमेडियन अचर्ना पूरन सिंह को पोज करते हुए देखा जा सकता है। यह शो 24 सितम्बर से कलर्स चैनल पर प्रसारित किया जाएगा। शिल्पा ने फोटो कैप्शन में लिखा, ‘यह मेरा पहला टीवी प्रॉडक्शन है। धन्यवाद राज नायक, कलर्स टीवी, अचर्ना पूरन सिंह। यह भारत का पहला लाइव गेम शो है जिसमें दशर्कों के पास एक कार जीतने का मौका है।’