कोर्ट कमिश्नर की निगरानी में हरियाणा सरकार खंगालेगी डेरा सच्चा सौदा
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में जानकारी दी है कि हरियाणा में कुल मिलाकर 134 डेरे और नाम चर्चा घर हैं और इनमें से 133 की पूरी तरह से छानबीन कर ली गई है। ये तमाम डेरे और नाम चर्चा घर फिलहाल पुलिस की निगरानी में हैं। लेकिन सिर्फ डेरा सच्चा सौदा के सिरसा मुख्यालय की जांच और सर्च आॅपरेशन किया जाना बाकी है।
इस को लेकर हरियाणा सरकार की तरफ से एक न्यायिक अधिकारी की निगरानी में सर्च आॅपरेशन और करने की इजाजत मांगी गई थी जिसे हाईकोर्ट ने मंजूरी दे दी है। हाइकोर्ट की तरफ से एक रिटायर्ड सैशन जज को कोर्ट कमिश्नर नियुक्त किया गया है जिनकी अगुवाई में हरियाणा सरकार सिरसा में डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय में छानबीन करेगी। हरियाणा सरकार की तरफ से कोर्ट कमिश्नर को तमाम सुविधाएं और सुरक्षा भी मुहैया करवाई जाएगी। अब ये साफ हो गया है कि पूरे डेरा सच्चा सौदा सिरसा मुख्यालय की तहकीकात हरियाणा सरकार की निगरानी में की जाएगी।
डेरा मुख्यालय से मिला हथियारों का जखीरा सूत्रों से जानकारी मिली है कि ये इस छानबीन के दौरान हरियाणा सरकार पूरी कारर्वाई की वीडियो रिकॉर्डिंग भी करवा सकती है। हाईकोर्ट की तरफ से रिटायर्ड सैशन जज एके पवार को कोर्ट कमिश्नर नियुक्त किया गया है जिनकी निगरानी में हरियाणा सरकार डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय की छानबीन करेगी।