मुझे भी लेने कोई राजकुमार आएगा : कंगना रनौत
मुंबई। अभिनेत्री कंगना रनौत को ‘डीडीएलजे’ का गाना बेहद पसंद है। कंगना इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘सिमरन’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। कंगना ने अकेले रहने का फायदे बताते हुए कहा कि बचपन में मैंने शाहरुख और काजोल स्टारर फिल्म ‘दिल वाले दुल्हनिया’ ले जाएंगे का प्रसिद्ध गाना ‘मेरे ख्वाबों में जो आए देखा था।’ मुझे लगता है कि एक दिन मुझे भी लेने कोई राजकुमार आएगा। मेरे दिमाग में उस गाने की यादें आज भी तरो-ताजा हैं। कंगना ने कहा कि वह अपनी शादी की बात भी अपनी बहन से करती हैं और उन्हें उनके लिए लड़का देखने के लिए भी कहती हैं। मैं मेरी बहन रंगोली को कई बार बोल चुकी हूं कि मैं आयु में उन लोगों से बड़ी हूं और वह मेरे लिए भी पति ढूंढे। इस पर रंगोली उनसे कहा करती है कि उनका कद अब इतना बड़ा हो गया है कि वह उनके लिए लड़का नहीं खोज सकतीं।