साध्वी यौन शोषण मामला : बाबा राम रहीम सुनवाई के लिए पहुंचे CBI कोर्ट

पंचकूला/सिरसा/पानीपत। साध्वी यौन शोषण मामले में आरोपी डेरा सच्चा प्रमुख राम रहीम सड़क मार्ग से पंचूकला कोर्ट में पेश होने के लिए पहुंच चुके हैं। उनका काफिला कोर्ट के नजदीक पहुंच चुका है। इसे देखते हुए पुलिस, पैरामिलिट्री व सेना अलर्ट पर है। कोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई है। किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं है।
वहीं इससे पहले बाबा का काफिला जैसे ही कैथल पहुंचा उनके भक्तों ने लगभग 40 मिनट तक काफिले को रोके रखा। भक्त सड़क पर लेट गए, सुरक्षाकमिर्यों ने उन्हें हटाया और फिर काफिला आगे बढ़ा। काफिले में 100 से ज्यादा गाड़ियां शामिल हैं। वहीं सिरसा से पंचकूला के बीच नरवाना में काफिले में तीन गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें कोई घायल नहीं हुआ है। इससे पहले सिरसा से पंचकूला के बीच नरवाना में बाबा के काफिले की तीन गाड़ियों का एक्सिडेंट हो गया। इसमें कोई घायल नहीं हुआ। काफिला आगे बढ़ गया। पहले चर्चाएं थी कि बाबा चॉपर से पंचकूला पहुंचेंगे लेकिन सुबह 8.30 बजे प्लान बदला कि बाबा अपनी गाड़ियों के काफिले से पंचकूला पहुंचेंगे। 9 बजे बाबा की गाड़ियों का काफिला डेरे से रवाना हुआ। काफिला 250 किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय करेगा। रास्ते में और गाड़ियां भी जुड़ सकती हैं। बता दें कि 2.30 बजे विशेष सीबीआई कोर्ट में सुनवाई होनी है। 8.30 बजे सिरसा के डेरा सच्चा सौदा में बाबा की गाड़ियों का काफिला तैयार किया गया था। वहीं पंचकूला में सुबह ही आर्मी व सीआरपीएफ ने मोर्चा संभाल लिया था।
सुबह 7 बजे तक पंचकूला में डेरा समर्थक डटे हुए थे। सिरसा में कर्फ्यू लग जाने के कारण वहां लोगों की भीड़ नहीं है। आर्मी की 3 बटालियन कोर्ट के चारों तरफ तैनात रहेंगे। इसके अलावा एक बटालियन को उस रास्ते पर तैनात किया जाएगा, जहां से बाबा ने होकर गुजरना है।
वहीं कोर्ट के आदेश के बाद डेरामुखी ने वीडियो जारी कर अपने समथर्कों से अपील की थी कि वे पंचकूला को छोड़ दें। लेकिन इसके बाद भी डेरा समर्थक टस से मस नहीं हुए हैं।
पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 72 घंटों के लिए इंटरनेट, डाटा सर्विस सस्पेंड कर दी गई है। वहीं रेलवे ने हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ व राजस्थान जाने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया। हरियाणा रोडवेज बसें पूरी तरह से बंद कर दी गई हैं। बसों को डिपो में खड़ा करवा दिया गया है। वहीं अति संवेदनशील इलाकों में बसों को पुलिस लाइन में खड़ा करवाया गया है। हाईकोर्ट में पंजाब की कानून-व्यवस्था के बिगड़ने की आशंका के चलते एक पिटीशन दायर की गई थी। हाईकोर्ट ने इस मामले में हरियाणा सरकार से भी सवाल-जवाब किए।
हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार से पूछा, ‘पंचकूला में हजारों डेरा समर्थक कैसे पहुंचे? सरकार लॉ एंड आॅर्डर मामले को लेकर नाकामयाब नजर आ रही है। लापरवाही के लिए क्यों ना हरियाणा डीजीपी सस्पेंड कर दिया जाए?’ ‘हम तीन दिन से देख रहे हैं कि वहां क्या चल रहा है। केंद्र जरूरी कदम उठाए, वरना हम आर्मी को निर्देश देंगे।” हाईकोर्ट की इस टिप्पणी पर केंद्र ने भरोसा दिलाया कि सभी जरूरी कदम उठाए गए हैं।’ वहीं, पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा- जरूरत पड़ने पर यहां भी कुछ जगहों पर कर्फ्यू लगाया जा सकता है।
हाईकोर्ट ने कहा- जाट आंदोलन जैसे हालात न पैदा हों। हरियाणा सरकार सख्त कदम उठाए। सरकार हालात से निपटने के लिए सक्षम नहीं है तो क्यों न पुलिस को हटाकर सेना की तैनाती कर दी जाए? कोर्ट ने यूनियन होम सेक्रेटरी को भी एक्शन लेने को कहा। कोर्ट ने आईबी को भी राज्य सरकार को इनपुट देने के निर्देश दिए हैं।