राम रहीम बोले- मैं कोर्ट जरूर जाऊंगा, मुझे भगवान पर भरोसा है
चंडीगढ़। यौन शोषण के आरोप में घिरे डेरामुखी सिरसा बाबा गुरमीत सिंह राम रहीम पर सीबीआई की स्पेशल कोर्ट का फैसला शुक्रवार को आएगा। इस बीच, गुरुवार को राम रहीम ने अपने फेसबुक अकाउंट में लिखा, ‘हमने सदा कानून का सम्मान किया है। हालांकि हमारी पीठ में दर्द है, फिर भी कानून का पालन करते हुए हम कोर्ट जरूर जाएंगे। हमें भगवान पर दृढ़ यकीन है। सभी शान्ति बनाए रखें।’ डेरा प्रमुख को दोषी पाया गया तो हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में उनके समर्थक हिंसा कर सकते हैं। एहतियात के तौर पर इन राज्यों में सिक्युरिटी सख्त कर दी गई है। उधर, हरियाणा में फतेहाबाद जिले के डिप्टी कमिश्नर ने कहा है कि अगर हालात बेकाबू हुए तो ‘पैलेट गन’ का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। लाखों समर्थक पंचकूला पहुंचे।
2002 के इस मामले में आरोपी गुरमीत राम रहीम को कोर्ट में पेश होना है, इसलिए उनके लाखों समर्थक पंचकूला में पार्कों-फुटपाथों पर डेरा जमाकर बैठ गए हैं। इसे देखते हुए पंचकूला, चंडीगढ़ में 25 अगस्त तक स्कूल-कॉलेज बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। पंजाब में शुक्रवार को स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। पंचकूला में 2 लाख डेरा समर्थक अब तक पहुंच चुके हैं। इनके प्रदर्शन से निपटने के लिए पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ की पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात है। कुछ इलाकों में पैरामिलिट्री की कंपनियां भी तैनात की गई हैं।
इस मामले में फैसले से कानून व्यवस्था को खतरा पैदा हो सकता है। लिहाजा सरकार को इस पर उचित आदेश देने की मांग करती हुई एक पिटीशन पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में दायर की गई। पिटीशन पर गुरुवार को हाईकोर्ट ने सुनवाई की और कहा, ‘केंद्र सरकार इस मामले में तुरंत सख्त कदम उठाए, क्योंकि हरियाणा सरकार इस मामले में विफल नजर आ रही है। केंद्र और फोर्स तैनात करे, हम नहीं चाहते कि जाट आंदोलन जैसा हाल हरियाणा में हो।’
हाईकोर्ट ने ये भी कहा कि अगर आप कुछ नहीं कर सकते तो हम आर्मी को आदेश दें। इस पर केंद्र के वकील ने उचित कदम उठाने का कोर्ट को भरोसा दिया। हाईकोर्ट ने कहा कि केंद्रीय गृह सचिव को इस मामले में तुरंत उचित संख्या में सुरक्षा बल की तैनाती के आदेश दिए जाएं। डेरा सच्चा सौदा की स्थापना 1948 में शाह मस्ताना महाराज ने की थी। फिर शाह सतनाम महाराज बने और उन्होंने 1990 में संत गुरमीत सिंह को गद्दी सौंपी। संत गुरमीत श्रीगंगानगर (राजस्थान) के गांव गुरुसरमोडिया के हैं।
पीआरटीसी (पंजाब रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन) के एमडी ने राज्य के तमाम डिपो के जनरल मैनेजरों को लेटर लिखकर बठिंडा, बुढ़लाड़ा, संगरूर बरनाला डिपो की बसों को 24 अगस्त की दोपहर 12 बजे से लेकर 26 अगस्त रात तक बंद करने के इंस्ट्रक्शन दिए हैं क्योंकि इन इलाकों में डेरे का असर ज्यादा होने से इन्हें हाईली सेंसिटिव घोषित किया गया है। जबकि बाकी डिपो को पंजाब के अंदर ही बस सर्विस चलाने और हरियाणा के रूट बंद करने के इंस्ट्रक्शन दिए गए हैं।