होटल में महिला कर्मचारी से छेड़छाड़, हुआ सस्पेंड
नई दिल्ली। दिल्ली के एक होटल की सुरक्षा के लिए रखे गए सिक्योरिटी मैनेजर ने अपने ही होटल में काम करने वाली महिला कमर्चारी के साथ गलत व्यवहार किया है। मैनेजर ने महिला के साथ गलत हरकत करने की कोशिश की जो की सीसीटीवी में कैद हो गई। इसके बाद होटल ने कारर्वाई करते हुए मैनेजर को नौकरी से निकाल दिया है।
खबरों के अनुसार एस सीसीटीवी वीडियो सामने आया है जिसमें दिल्ली के फाइव स्टार होटल में महिला कमर्चारी के होटल के सिक्योरिटी मैनेजर ने अपने साथी कमर्चारी की मौजूदगी में गलत हरकत करने की कोशिश की है। महिला व उसके पति की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सामने आए सनसनीखेज सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, होटल का सिक्योरिटी मैनेजर पवन दहिया होटल के गेस्ट रिलेशन में काम करने वाली एक महिला की साड़ी का पल्लू खींचकर उसके कपड़े उतारने की कोशिश कर रहा है। इसके साथ वह उसके साथ छेड़खानी भी कर रहा है।
हैरानी की बात है कि महिला कमर्चारी से अभद्रता के दौरान होटल सिक्योरिटी मैनेजर पवन दहिया का एक करीबी कमर्चारी भी उस कमरे में मौजूद था। हालांकि, कुछ देर बाद उसे मैनेजर बाहर निकाल देता है।
33 साल की पीड़ित महिला के मुताबिक वह एरोसिटी के होटल प्राइड प्लाजा में पिछले दो साल से गेस्ट रिलेशन सेक्शन में काम कर रही है। पिछले कई महीनों से होटल का सिक्योरिटी मैनेजर पवन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाब बना रहा था। पीड़ित महिला के मुताबिक, पिछली महीने की 29 जुलाई को उसका बथर्डे था। पवन ने उसे अपने रूम में बुलाया और उसका पल्लू खींचने लगा। महिला के मुताबिक उस वक़्त पवन कह रहा था कि होटल में एक रूम में आज उसे उसके साथ ही रहना है। उसने क्रेडिट कार्ड निकाल कर मनपसंद गिफ्ट दिलवाने की बात भी कही। सीसीटीवी में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि इसी बीच पवन के कमरे में होटल का एक और कमर्चारी आ जाता है और मौका पाकर पीड़ित महिला कमरे से निकल जाती है।
महिला के मुताबिक उस दिन उसकी शिफ्ट 2 बजे तक थी। जब वो घर जाने के लिए बाहर निकली तो पवन ने एरोसिटी मेट्रो स्टेशन तक उसे दो बार कार में भी बिठाने की कोशिश की। महिला ने मेट्रो स्टेशन से ही अपने एचआर डिपाटर्मेंट को फोन किया लेकिन आरोपी के खिलाफ कोई करवाई नहीं हुई। महिला का कहना है कि उसके बाद उसने पूरी आपबीती उसने अपने पति को बताई। इसके बाद पति के कहने पर उसने एक अगस्त को दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट थाने में मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज कराया। हैरानी वाली बात है कि मैनेजर के खिलाफ तो कोई खास करवाई नहीं हुई, लेकिन महिला को एक दिन पहले बृहस्पतिवार रात (17 अगस्त) को होटल से अचानक टमिर्नेट कर दिया गया।
इतना ही नहीं, उस लड़के को भी टमिर्नेट कर दिया गया, जिसने वारदात का सीसीटीवी निकाल कर पीड़ित महिला को दिया था। घटना के बाद होटल ने मैनेजर को सस्पेंड कर दिया है। इसकी पुष्टि करते हुए पीआर आॅफिसर ने बताया कि हमने आरोपी सुरक्षा मैनेजर को सस्पेंड कर दिया है लेकिन मुझे इस बात की जानकारी नहीं है कि महिला कमर्चारी को भी सस्पेंड किया गया है या नहीं।