पीएम ने ट्वीट कर अमित शाह और स्मृति ईरानी को रास सदस्य बनने पर दी बधाई

नई दिल्ली (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को गुजरात से राज्यसभा सदस्य चुने जाने पर दी बधाई।
मोदी ने ट्वीट किया, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और मंत्री स्मृति ईरानी को गुजरात से राज्यसभा सदस्य चुने जाने पर बधाई। प्रधानमंत्री ने शाह को भाजपा अध्यक्ष के तौर पर तीन साल पूरे करने की भी बधाई दी और कहा कि उनके कायर्काल में पार्टी का आधार और मजबूत हुआ है। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, श्री अमित शाह को भाजपा अध्यक्ष के तौर पर तीन सफल साल पूरे करने पर बधाई। मोदी ने कहा कि शाह के नेतृत्व में भाजपा ने कई क्षेत्रों में अपना आधार मजबूत किया है और राष्ट्र निर्माण की दिशा में लगन से काम किया है।