सपा में भी मची भगदड़, पार्टी के तीन विधान परिषद सदस्यों ने दिया इस्तीफा
लखनऊ : तीन दिन के दौरे पर हैं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह
लखनऊ। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के तीन दिवसीय लखनऊ दौरे पर अमौसी एयरपोर्ट पर पहुंचते ही समाजवादी पार्टी को तीन बड़े झटके लगे हैं। समाजवादी पार्टी के तीन विधान परिषद सदस्यों ने आज अपने-अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आज से लखनऊ के तीन दिन के दौरे पर हैं। उनके लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंड करते ही समाजवादी पार्टी में विस्फोट हो गया। पार्टी के तीन विधान परिषद सदस्यों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। प्रदेश में सरकार गंवाने के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को यह झटके उस समय लगे हैं जब वह अपनी पार्टी के संगठन कायाकल्प करने के प्रयास में लगे हैं। समाजवादी पार्टी से आज विधान परिषद सदस्य बुक्कल नवाब के साथ ही यशवंत सिंह व मधुकर जेटली ने इस्तीफा दे दिया है। तीनों का इस्तीफा विधान परिषद के सभापति रमेश यादव के पास पहुंचा है।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की लखनऊ में तीन दिन की मौजूदगी के दौरान माना जा रहा है कि इन तीन के साथ ही एक और एमएलसी तथा तीन विधायक भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो जाएंगे। इन सभी नेताओं के भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज हैं। बुक्कल नवाब के भाजपा में शामिल होने की अटकलें हैं। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में वह आज शाम तक ही बीजेपी का दामन थाम सकते हैं।
बुक्कल नवाब, यशवंत सिंह तथा मधुकर जेटली के इस्तीफा देने के कारण विधान परिषद में समाजवादी पार्टी का संख्याबल अब कम होगा। इनके साथ ही विधान परिषद में तीन जगह खाली होने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव और दिनेश शर्मा विधान परिषद के सदस्य के रूप में सदन में अपनी जगह बना सकते हैं। माना जा रहा है कि यशवंत सिंह ने सीएम और मधुकर जेटली ने डिप्टी सीएम के लिए छोड़ी है। लंबे वक्त से बगावती तेवर अखतियार करने वाले बुक्कल नवाब ने डॉ. दिनेश शर्मा के लिए सीट छोड़ी है।