आलिया भट्ट और विकी कौशल जल्द आएंगे एक साथ नजर

मुंबई। करण जौहर की अगली फिल्म की हीरोइन हैं आलिया, फिल्म ‘राज़ी’ में लीड रोल आलिया भट्ट निभा रही हैं लेकिन उनके अपोजिÞट कोई सुपरस्टार नहीं बल्कि ‘मसान’ के अभिनेता विकी कौशल एक्टिंग करते नज़र आएंगे। करण जौहर ने ट्विटर पर अपनी अगली महत्वकांक्षी फ़िल्म ‘राज़ी’ के शूट शुरू होने की जानकारी देते हुए क्लैपशॉट की तस्वीर साझा की है।
दरअसल धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस फ़िल्म से करण बतौर निर्माता जुड़े हैं और इस फ़िल्म का निर्देशन कर रही हैं मेघना गुलज़ार। ‘राज़ी’ में लीड रोल आलिया भट्ट निभा रही हैं लेकिन उनके अपोजिÞट कोई सुपरस्टार नहीं बल्कि ‘मसान’ फ़ेम न्यूकमर विकी कौशल एक्टिंग करते नज़र आएंगे। मेघना इससे पहले ‘फिलहाल’ और ‘तलवार’ जैसी इंटेंस फ़िल्मों का निर्माण कर चुकी हैं और इस फ़िल्म की कहानी भी बेहद संजीदा है। भारत पाकिस्तान संबंधो की पृष्ठभूमि पर बनी इस फ़िल्म में एक कश्मीरी लड़की, पाकिस्तानी मिलिट्री आॅफ़िसर से शादी कर लेती है और फिर वो भारतीय खुफिया एजेंसियो के लिए जासूसी करने लगती है।
साल 2016 में हॉलीवुड में भी ‘एलाइड’ नाम की एक ऐसी ही फ़िल्म सामने आई थी जिसमें दो दुश्मन देशों के लोग शादी कर लेते हैं लेकिन लड़की दरअसल एक जासूस निकलती है। क्या इस फ़िल्म की कहानी में एलाइड से कोई समानता है, ये कहना जल्दबाज़ी होगा लेकिन फ़िल्म की कहानी में रोमांच और सस्पेंस जबर्दस्त होने वाला है। भारत-पाकिस्तान में जासूसों पर आधारित कई फ़िल्में बॉलीवुड में बनी हैं जिनमें ‘एक था टाइगर’, ‘हीरो’ और ‘सरबजीत’ जैसी फ़िल्मों के नाम तुरंत ही ज़ुबां पर आते हैं।
आलिया भट्ट एक प्रेस इंटरव्यू के दौरान पहले ही इस बात को मान चुकी हैं कि वो विकी कौशल के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं और विकी को खुद से बेहतर कलाकार मानती हैं। इस फ़िल्म का अभी तक सिर्फ़ लैपशॉट सामने आया है और फ़िल्म की कहानी क्या निकल कर आने वाली है, अभी कहना जल्दबाज़ी होगा।