अमित शाह तीन दिवसीय जयपुर यात्रा पर
जयपुर। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आज से तीन दिवसीय जयपुर दौरे पर रहेंगे। अमित शाह आज सुबह 11 बजे जयपुर पहुंच गए। भाजपा आॅफिस में पार्टी पदाधिकारियों के साथ उनकी बैठक होगी। तीन दिन के दौरे के दौरान शाह पार्टी के बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक के पदाधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठकें करेंगे। अगले साल के अंत में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं। शाह पार्टी के अग्रिम संगठनों, भाजपा महिला मोर्चा, प्रदेश पदाधिकारी, कायर्कारिणी, विधायकों, सांसदों और राज्य मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ बैठक कर उनके साथ सत्ता और संगठन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करेंगे। 22 जुलाई को बुद्धिजीवियों के एक सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे। संगठन से जुड़े इस दौरे को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। अगले साल के अंत में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं।