नरेश अग्रवाल के विवादास्पद बयान पर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने उनके घर के नेमप्लेट पर पोती कालिख

नई दिल्ली। रास में सपा के सांसद नरेश अग्रवाल के संसद में दिए गए बयान को आधार बनाते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार की सुबह उनके घर के बाहर लगे नेमप्लेट पर कालिख पोत दी।
यहां यह बताते चलें कि बुधवार को राज्यसभा में एक बहस के दौरान सपा सांसद ने हिंदू देवी-देवताओं को लेकर एक बयान दिया था जिसका बीजेपी के नेताओं की तरफ से कड़ा विरोध किया गया था। सत्ता पक्ष के आक्रामक रूख की वजह से सदन की कायर्वाही कई बार स्थगित करनी पड़ी। उपसभापति ने नरेश अग्रवाल द्वारा दिए गए बयान को संसद के रिकॉर्ड से भी बाहर कर दिया था।
मॉब लिंचिंग पर राज्यसभा में बहस के दौरान सपा सांसद नरेश अग्रवाल के बयान पर बवाल हो गया। अग्रवाल के बयान पर बीजेपी सांसद सदन में भड़क उठे और उनसे माफी की मांग की। सपा सांसद के बयान पर संसदीय कायर्मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि नरेश अग्रवाल का यह बयान हिंदू धर्म का अपमान है, उन्हें माफी मांगनी चाहिए। बीजेपी सांसदों के विरोध के बाद नरेश अग्रवाल का बयान राज्यसभा की कायर्वाही से हटा दिया गया है। वहीं नरेश अग्रवाल ने भी अपने बयान पर खेद जाहिर किया।