राष्ट्रपति चुनाव : वोटों की गिनती जारी
नई दिल्ली। महामहिम की कुर्सी पर कौन विराजमान होगा? रामनाथ कोविंद या फिर मीरा कुमार, इसका फैसला आज शाम 5 बजे तक हो जाएगा।। 11 बजे से राष्ट्रपति चुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो गई और करीब 5 बजे तक नतीजे आ जाएंगे। वोटों की गिनती संसद भवन में होगी, जिसमें सबसे पहले संसद भवन में पड़े वोटों को गिना जाएगा, उसके बाद राज्यों से आई मतपेटियों के वोट गिने जाएंगे। आंकड़ों के हिसाब से एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद की जीत तय मानी जा रही है। 25 जुलाई को नए राष्ट्रपति शपथ लेंगे। मीरा कुमार बड़े दलित नेता और भूतपूर्व रक्षा मंत्री जगजीवन राम की बेटी हैं। वो विदेश सेवा की अधिकारी भी रह चुकी हैं। बिहार के सासाराम से जीतने वाली मीरा कुमार 15वीं लोकसभा की अध्यक्ष रह चुकी हैं। वहीं रामनाथ कोविंद बिहार के राज्यपाल पद से इस्तीफा देने के बाद राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए पहुंचे।
12.20 : रामनाथ कोविंद के कानपुर स्थित गांव में जश्न का माहौल है। दरअसल, कोविंद की जीत तय मानी जा रही है। उनके घर परिवार में खुशियां मनाई जा रही हैं। वहां लोग इकट्ठे होकर गाना-बजाना कर रहे हैं।
12.09- वोटों की गिनती का काम जारी है देखें यह तस्वीर।
11.30 -सबसे पहले संसद भवन में डाले गए वोटों का बक्सा खुला है। उसके बाद राज्यों के वोटों की गिनती होगी। राज्यों का बक्सा अल्फाबेटिकल आॅर्डर में खोला जाएगा, हालांकि यह महज एक औपचारिकता मात्र है।