पहली बारिश मिट्टी में नई सुगंध लाती है, वैसे ही जीएसटी से पूरे सत्र में नई उमंग आयेगी : मोदी

नई दिल्ली। मानसून सत्र शुरू होने से पहले संसद में मीडिया से बातचीत में पीएम मोदी ने कहा कि जीएसटी आने से मानसून सत्र उमंग से भरा होगा। जीएसटी एक साथ काम करने का नाम है। पीएम ने कहा कि जीएसटी मतलब ‘ग्रोइंग स्ट्रांगर टुगेदर’ होता है। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि इस बार मानसून सत्र में लोगों का ध्यान कई प्रमुख मामलों की ओर रहेगा। मुझे विश्वास है कि सभी सियासी दल राष्ट्रहित में फैसला लेंगे और हर विचार व्यवस्था में वैल्यू एडीशन करेंगे। वहीं विपक्ष कई मामलों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है। विपक्ष चीन सीमा विवाद, गौरक्षा के नाम पर हिंसा, कश्मीर में आतंकी घटनाएं और अमरनाथ यात्रा पर हुए हमले पर सरकार को घेर सकता है। पीएम मोदी ने कहा कि जिस तरह गर्मी के बाद पहली बारिश मिट्टी में नई सुगंध लाती है, वैसे ही जीएसटी के बाद पूरे सत्र में नई उमंग आयेगी। जीएसटी ने यह मिसाल पेश की है कि देश की सभी पाटिर्यां और सरकारें राष्ट्रहित में काम करती हैं।