राजद ने लिया फैसला, तेजस्वी नहीं देंगे अपना इस्तीफा
पटना। बिहार की राजनीति और महागठबंधन के लिए आज और कल का दिन अहम माना जा रहा है। राजद अध्यक्ष लालू और उनके परिवार पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों और सीबीआई की छापेमारी के बाद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर आई मुसीबत और इन सभी मामलों पर जदयू की चुप्पी ने महागठबंधन के लिए संशय की स्थिति पैदा कर दी है।
लालू ने आज अपनी पार्टी की अहम बैठक बुलाई गई है जिसमें मौजूदा हालात और तेजस्वी यादव के इस्तीफे को लेकर बनाए जा रहे दबाव पर विस्तार से चर्चा हुई और राजद ने फैसला सुना दिया कि वो अपना इस्तीफा नहीं देंगे। इसके साथ ही भाजपा पर करारा प्रहार करते हुए नेताओं ने कहा कि अब भाजपा को जवाब देना होगा। अब देखना होगा कि कल यानि मंगलवार को जदयू की बैठक में क्या होगा?
राजगीर से तीन दिन का स्वास्थ्य लाभ लेकर लौटे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मौजूदा हालात पर अबतक चुप्पी साध रखी है, जिससे राजद खेमे में भी संशय की स्थिति बनी हुई है, राजद नेताओं ने भी इसे लेकर संयमित बयान दिया है कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं और उन्हें अपना फैसला लेने का पूरा हक है। अब उनपर निर्भर करता है कि वो क्या फैसला लेंगे।
आमतौर पर नीतीश कुमार अपने काम करने के स्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं। निर्धारित कार्यक्रम में उपस्थित जरूर होते हैं। लेकिन तीन दिन राजगीर में बिताने के बाद भी शायद उनकी तबियत नासाज है जिसकी वजह से उनके प्रत्येक सोमवार को आयोजित होने वाले लोक संवाद कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। नीतीश के राजगीर से पटना लौटने पर बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बुखार से अस्वस्थ रहने के कारण आज आयोजित होने वाले लोक संवाद कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है।