पाक ने फिर की ‘नापाक’ हरकत, बुरहान की बरसी पर कश्मीर में आतंकी हमला

जम्मू। पाक के फिर हुए नापाक इरादे जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में फिर किया सीजफायर का उल्लंघन। एलओसी पर पाक सेना की ओर से फायरिंग की गई, जिसका भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया है। पाकिस्तान की ओर से हो रही फायरिंग में दो लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है। इधर जम्मू कश्मीर के ही बांदीपुरा सेक्टर में आज सुबह आतंकी हमला हुआ, जिसमें दो जवानों के घायल होने की खबर मिल रही है।
आतंकी बुरहान वानी की बरसी पर पाक सेना द्वारा भारतीय क्षेत्र में जमकर गोलाबारी की जा रही है। इस गोलाबारी में पत्नी पत्नी की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए है। भरतीय सेना द्वारा पाक सेना को मुंह तोड़ जवाब दिया जा रहा है। शनिवार की सुबह पाक सेना ने पुंछ जिले के गुलपुर, चकना दा बाग व खड़ी करमाड़ा सेक्टर में गोलाबारी शुरू कर दी। पाक सेना ने सैन्य चौकियों को निशाना बनाने के साथ साथ रिहायशी क्षेत्रों को भी निशाना बनाकर गोलाबारी शुरू कर दी। पाक सेना ने 120 एमएम के मोर्टार दागना शुरू कर दिया। इसी बीस एक मोर्टार मुहम्मद शौकत जो सेना का जवान है और इन दिनों अपने घर छुट्टी पर आया हुआ था उसके घर गुलपुर में आकर गिरा। जिसमें मुहम्मद शौकत के साथ उसकी पत्नी की भी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इस गोलाबारी से तीन अन्य लोग भी घायल हुए है जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल पुंछ में लाया गया है। भारतीय सेना द्वारा भी पाक सेना को मुंह तोड़ जवाब दिया जा रहा है। इसके बावजूद भी पाक सेना लगातार भारतीय क्षेत्र में गोलाबारी कर रही है।
वहीं बांदीपोरा के हाजीन इलाके में आतंकवादी हमले में 2 जवान घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, आर्मी की पेट्रोलिंग पार्टी पर आंतकी ने अचानक हमला कर दिया। घायलों की संख्या बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।
आतंकी और अलगाववादी संगठनों की ओर से आठ जुलाई को आतंकवादी बुरहान वानी की बरसी पर त्राल चलो के आह्वान को देखते हुए प्रशासन ने पूरी वादी में सुरक्षा प्रबंध बेहद कड़े कर दिए हैं। इंटरनेट व रेल सेवा को गुरुवार की शाम से ही अगले आदेश तक बंद रखने के साथ पूरी वादी में निषेधाज्ञा जारी रखने का फैसला लिया गया है। शरारती तत्वों और पत्थरबाजों की धरपकड़ जारी रखते हुए पुलिस ने शुक्रवार को करीब 50 लोगों को हिरासत में ले लिया।