कोविंद की उम्मीदवारी को मुख्यमंत्री योगी ने बताया सामाजिक न्याय की जीत

लखनऊ। राष्ट्रपति चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद रविवार को लखनऊ पहुंचे। उन्होंने यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, एनडीए के विधायकों और सांसदों से मुलाकात कर समर्थन मांगा। इन मुलाकातों के साथ ही कोविंद ने अपना प्रचार अभियान भी शुरू कर दिया है।।
कोविंद जब लखनऊ पहुंचे तो उनके स्वागत में खुद मुख्यमंत्री एयरपोर्ट पर मौजूद थे। कोविंद यहां से सीधे मुख्यमंत्री आवास 5 कालिदास मार्ग पहुंचे। उनके साथ में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, उमा भारती, बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा और यूपी के अन्य विधायक और सांसद मौजूद थे।
योगी आदित्यनाथ ने एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद के लिए कोविंद की दावेदारी को सामाजिक न्याय की जीत बताया है। सीएम योदी ने कहा कि यूपी से कोई राष्ट्रपति पद के लिए दावेदारी के लिए खड़ा हुआ है और सभी दलों को राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर उन्हें समर्थन देना चाहिए।
गौरतलब है कि रामनाथ कोविंद ने दो दिन पहले ही भारी लाव-लश्कर के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। केंद्र और अलग-अलग राज्यों में एनडीए का जो संख्या बल है उसके हिसाब से कोविंद की राष्ट्रपति पद पर ताजपोशी तय मानी जा रही है। हालांकि यूपीए ने भी बीजेपी के इस दलित चेहरे के खिलाफ पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार पर दांव खेला है जो कि खुद दलित हैं। इससे चुनाव दलित बनाम दलित महिला हो गया है।