जम्मू-कश्मीर में उपद्रवियों ने किया पथराव, प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों में भिड़ंत
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर समेत देश भर में ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। कश्मीर में लोगों का हुजूम मस्जिदों, दरगाहों और ईदगाहों पर विशेष प्राथर्नाओं के लिए जुटा। ईद के लिए विशेष प्राथर्ना के लिए सबसे ज्यादा भीड़ हजरतबल में उमड़ी। अधिकारियों ने बताया कि यहां करीब 50 हजार लोगों ने नमाज अदा की। इसके अलावा, पुराने शहर के ईदगाह में भी 40 हजार से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया। घाटी में कई जगहों से नमाज के बाद पथराव और प्रदर्शनकारियों व सुरक्षाबलों में भिड़ंत की खबरें भी आ रही हैं। हालांकि, अधिकतर जगहों पर हालात शांतिपूर्ण रहे।
पुलिस ने कहा कि अनंतनाग, सोपोर, कुलगाम, पुलवामा और पट्टन शहरों में झड़पों में 10 प्रदर्शनकारी घायल हो गए। अनंतनाग में जंगलात मंडी में नमाज के तुरंत बाद भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया। पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। अनंतनाग में करीब एक घंटे तक छिटपुट झड़पें जारी रहीं। बारामुला जिले के सोपोर और पट्टन शहरों में भी ईद की नमाज के बाद झड़पों की खबरें मिली हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘सुरक्षाबल इन स्थानों पर पत्थरबाजों से निपटने के लिए अत्यधिक सावधानी बरत रहे हैं।’ घाटी में अन्य स्थानों पर ईद की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई।