पहले चारा घोटाले में अब बेनामी संपत्ति पर फंसाने की भाजपा की साजिश : लालू प्रसाद यादव

पटना। आईटी छापों पर चारों ओर से घिरे लालू प्रसाद यादव ने आज मीडिया के समक्ष अपना पक्ष रखा और भाजपा पर सीधा हमला बोला। लालू प्रसाद यादव ने साफ कहा कि यह हमें बदनाम करने की बीजेपी की साजिश है। लालू ने कहा, जो भी आरोप लगाया वो नेट पर है, पब्लिक डोमेन में है। हमने पाई-पाई का हिसाब दिया है। जो सफाई दे चूके हैं उसका सफाई क्या देना है। चारा के मामले में इसी तरह सीबीआई ने हम पर आरोप लगाया। इंटरपोल और सभी रजिस्ट्री आॅफिस में पूछा, कहीं कुछ नहीं मिला। सुप्रीम कोर्ट से हार कर ये लोग चले आए। डीए केस जब तक नहीं होगा तब तक लालू जेल नहीं जाएगा।
बेनामी संपत्ति पर बोलते हुए उन्होंने कहा, कंपनी कोई खरीद सकता है। हमने कंपनी का शेयर खरीदा है। सब हमने दिया हुआ है। चुनाव आयोग में सब दिया हुआ है। सुशील मोदी ने गलत दिखाया है। सोहना में 25 हजार करोड़ की संपत्ति का पता चला। मीसा पर उठे सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “मीसा भारती और शैलेस दोनो मैरिड हैं इसका जवाब तो वो देंगे। लेकिन, लालू यादव, दो अनमैरेड बेटे, उसका हिसाब हम देंगे। हमने कंपनी का शेयर खरीदा है, कल कोई जो दूसरा खरीद लेगा तो उसका हो जाएगा। बताओ कहां छिपाया है हमने। एटरौल पम्प पेट्रौल पम्प दिखाता है सब गलत है।
बीजेपी पर हमलावर रुख अख्तियार करते हुए लालू ने कहा, “कोई भी प्रापर्टी है हमारे लोगों ने दिया तो इसमें क्या है हमने सरकार को उसका जो चार्ज है दिया है सब रिटर्न में है। पाई-पाई का हिसाब है। बेल पका तो काउआ के बाप का क्या, हमने राजगीर में जो शिविर में ऐलान किया तो उसके खिलाफ बीजेपी हमारे खिलाफ कारर्वाई कर रही है। ये लोग यही कर रहे हैं कि लोगों को भटकाने के लिए ये सब कर रहे हैं। तीन वर्ष में कुछ किया नहीं इन्होंने। ये लोग राम का नाम लेकर लोगों को भरमा रहे हैं। कभी गाय के नाम पर, असली गोपालक हम हैं। जो गाय बूढी हो गई है उसको हम लोग सेवा के लिए बीजेपी वालों को दे रहे हैं अगर बीजेपी को गाय से प्रेम है तो। गाय हम पालते हैं छाली ये खाते हैं।
आयकर छापों पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, वही तो पूछ रहे हैं आप से मीडिया का छापा था कि कुछ और था 22 जगह जो छापा पड़ा तो कहां पड़ा। कहां पर हुआ है छापा। दुर्भाग्य है इस देश का। छापे… छापे… लालू यादव…लालू यादव… कहां छापा पड़ा है। हम से जुड़ा हुआ तो आप भी हो अंबानी भी है सारा देश है आप हमारे खाता में क्यों डाल रहे हो। ये सब बीजेपी की साजिश है। मोदी को मालूम है कि हम ताकतवर हैं। हम अंगद हैं, सुनो बीजेपी वालों दिल्ली वालों हम उखाड़ कर फेंक दिया।
अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हुई मारपीट पर लालू बोले, जब हम नहीं जान रहे हैं तो कार्यकर्ताओं को नहीं जाना चाहिए ऐसा नहीं करना चाहिए। मारपीट नहीं करना चाहिए। लड़के हैं छात्र हैं…बीयर का बोतल कैसे तलवार लेकर एमएलसी कैसे था। मारपीट में हमसे जीतेगा क्या। मारपीट को हम सही नहीं मानते हैं। 27 अगस्त को आइए हम बीजेपी को उखाड़ फेंकेंगे। 27 अगस्त को बीजेपी हटाओ अभियान है। हम बताएंगे कि क्यों हटाया जाए। बीजेपी कहती है कि लालू प्रसाद यादव जेल से बचेंगे तब तो रैली करेंगे।
महागठबंधन के मुद्दे पर लालू ने कहा, ये बिल्कुल झूठा है, ट्विस्ट किया है। यह बीजेपी मीडिया का है, इसका एंगल यही था कि नीतीश का बीजेपी से गठबंधन हो रहा है। मनोज झा ने ट्वीट किया था। यह गठबंधन उसी तरह से अटूट है, इसे अमरत्व प्राप्त है। पांच साल कि लगातार यहां सरकार चलेगी। सरकार वोट से चलती है छल और प्रपंच से नहीं।
राष्ट्रपति चुनाव पर लालू ने राय व्यक्त करते हुए कहा, राष्ट्रपति चुनाव में हम सब एक होंगे। मैडम बुलाएंगी मीटिंग। नीतीश कुमार जो बोले सर्व सम्मति का प्रयास हर जगह करता है आदमी। राष्ट्रपति किसी दल के नहीं हैं। आडवाणी जी का नार काट दिया नरेन्द्र मोदी। बीजेपी जो कहेंगे वो हम थोड़े ही मानेंगे। सोनिया गांधी महागठबंधन बनाना चाह रही हैं। हमने कहा है जो फैसला लेंगी वो हम मानेंगे।