किसे डेट कर रही हैं सारा अली खान, दिखीं कुछ तस्वीर
नई दिल्ली। टीवी प्रोड्यूसर विकास गुप्ता ने अभिनेता सैफ अली खान की बेटी ‘सारा अली खान’ की तस्वीर इंस्टाग्राम पर डाली है। इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा था। हांलाकि बाद में विकास गुप्ता ने यह तस्वीर इंस्टाग्राम से हटा दी है। दरअसल इस तस्वीर में सारा काफी अलग अवतार में दिख रही थीं। दरअसल, यह पहली बार है जब सारा को बिकिनी में देखा गया है। विकास ने यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर अपलोड की और इसे कैप्शन दिया, ‘अपना वीकेंड मैरियट होटल में मना रहा हूं। अपनी पुरानी फ्रेंड सारा से मुलाकात हुई। यहां मेरा बहुत अच्छा समय गुजरा। यहां पर स्विमिंग, मीटिंग्स और डिनर करके मजा आया। कुछ समय अकेले में गुजार कर भी बड़ा सुकून मिला।’
मीडिया में पिछले कुछ समय से ऐसी खबरें हैं कि सारा जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री लेने वाली हैं। इस तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि वह फिल्म ‘स्टुडेंट आॅफ द ईयर’ के सिक्वल में नजर आ सकती हैं। बातें ऐसी भी चल रही हैं कि टाइगर श्रॉफ इसमें इनके अपोजिट हो सकते हैं। यह फिल्म करण जौहर के प्रोडक्शन में साल 2012 में बनी थी और बॉक्स-आॅफिस पर अच्छी काफी कामयाब भी रही थी। युवा पीढ़ी ने इस फिल्म को काफी पसंद किया था। बता दें कि स्टुडेंट आॅफ द ईयर से ही तीन नए सितारों ने बॉलीवुड में एंट्री ली थी। ये हैं- आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा।
सारा अली खान जाने-माने एक्टर सैफ अली खान की पहली पत्नि ‘अमृता सिंह’ की बेटी हैं। बॉलीवुड स्टार किड्स में इनका नाम भी खूब लिया जाता है। ऐसी अटकलें काफी समय से रही हैं कि सारा जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं मगर अभी तक कुछ दावे के साथ नहीं कहा जा सकता है।
सारा बॉलीवुड की कई पाटिर्यों में समय-समय पर दिखती रही हैं। वह हर बार ही पब्लिक प्लेस में बड़े ही गार्जियस लुक में नजर आई हैं। शायद अब जल्द ही बॉलीवुड में उनकी एंट्री का इंतजार खत्म होने वाला है। इससे पहले सारा को अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर के साथ डिनर डेट पर देखा जा चुका है।