कपिल मिश्रा फिर केजरीवाल पर साधा निशाना, कहा मुख्यमंत्री पिछले साल केवल दो बार गए अपने आॅफिस

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के बागी नेता और पार्टी से निलंबित सदस्य कपिल मिश्रा ने एक बार फिर अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री पिछले साल केवल दो बार अपने आॅफिस गए। उन्होंने फेसबुक पोस्ट और ट्विटर पर लिखा, ”सगे संबंधियों पर छापे पड़ रहे हैं, भ्रष्टाचार के रोज नए मामले सामने आ रहे हैं, जनता से पूरी तरह कटे सीएम बिल्कुल चुप, बड़े दिनों बाद घर से निकले सरकार 3 देखने। जी हां, सरकार -तीन, अब इसे क्या कहे, मुंगेरीलाल के हसीन सपने। मैं सोच रहा था कि आखिरी बार अरविंद केजरीवाल जी दफ्तर कब गए थे? सचिवालय की सीढ़ियां कब चढ़ी थी? दिल्ली वालों को शायद अंदाज़ भी न हो कि उनका मुख्यमंत्री पिछले एक साल में मुश्किल से दो दिन आफिस गया है।”
कपिल मिश्रा ने आगे लिखा, ”अब जब चारों तरफ से लोग आ आकर मुझे जानकारियां दे रहे हैं तो एक चीज समझ आ रही है, जिस काम में भ्रष्टाचार संभव था, वो काम न एलजी रोक पाए न केंद्र सरकार। और जिन कामों में भ्रष्टाचार नहीं होता वो सब एलजी और केंद्र सरकार के बहाने फांस दिए गए। मोहल्ला क्लिनिक के जो विवरण सामने आ रहे हैं, उन्हें देखकर कोई नहीं कह सकता कि एलजी या केंद्र या कानून या कोर्ट किसी का कोई भी डर बाकी था। हर कानून की समानता के साथ धज्जियां उड़ाई गयी।”
कपिल मिश्रा ने यह भी लिखा, ”अरविंद जी बंद कमरों में आज कल अपने साथियों से एक बात कह रहे है, जनता से मत डरो, जनता 15 दिन में सब भूल जाती है। इसीलिए वो चुप हैं कि 15-20 दिन में लोग भूल जाएंगे।”
कपिल मिश्रा ने कहा, ”देश का सबसे कम जनता से मिलने वाला सीएम, देश का सबसे कम दफ्तर जाने वाला सीएम, देश का अकेला सीएम जिसके पास कोई विभाग नहीं, देश का सबसे कम काम करने वाला मुख्यमंत्री, वैसे तो हमेशा ही छुट्टी पर रहते है, पर उसके बावजूद आधिकारिक तौर पर भी छुट्टियां लेते है और इस मामले में भी देश में सबसे ज्यादा छुट्टियां लेने वाला सीएम और जैसी जानकारियां सामने आ रहीं है शीघ्र ही वो ऐसे सीएम बनने वाले है जिन पर देश में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार के मामले चल रहे होंगे।