1-2 साल में पतंजलि होगा सबसे बड़ा स्वदेशी ब्रांड होगा : बाबा रामदेव

नई दिल्ली। बाबा रामदेव ने बृहस्पतिवार को ऐलान किया कि 1-2 साल में पतंजलि होगा सबसे बड़ा स्वदेशी ब्रांड होगा और इसका टर्नओवर देखकर विदेशी कंपनियां कपालभाति करने लगेंगीं।
पतंजलि का टर्नओवर 10561 करोड़ हो गया। और कंपनी 100 फीसदी की रफ्तार से आगे बढ़ रही है।
1-2 साल में पतंजलि होगा सबसे बड़ा स्वदेशी ब्रांड।
इस समय 30-40 हजार करोड़ सालाना की प्रोडक्शन कैपिसिटी है, अगले साल तक यह क्षमता 60 हजार करोड़ तक होगी।
नोएडा में यूनिट लगेगी, इस यूनिट में 20-25 हजार करोड़ रुपये प्रोडक्शन क्षमता होगी। हमनें किसी से कृपा में कोई जमीन नहीं ली है।
पतंजलि को लेकर लगातार अफवाहें फैलाई जा रही हैं, मुस्लिम लोगों को कहा जा रहा है कि हमारे सभी प्रोडक्ट्स में गो-मूत्र शामिल है। रामदेव ने कहा कि हमारे सिर्फ 4-5 प्रोडक्ट्स में गो-मूत्र शामिल है। जिसमें भी यह शामिल है हम उसमें यह लिखते हैं।
हमने सुकमा के शहीदों के परिवार के लिए 2-2 लाख रुपये देने का ऐलान किया है।
शहीदों के बच्चों की शिक्षा के लिए हम स्कूल खोलेंगे। उन्होंने कहा कि यह आवासीय स्कूल 1000 बच्चों की क्षमता वाला होगा।
हमारा मकसद है स्वदेशी ब्रांड के सामान देश के लोगों तक पहुंचाना। बाबा रामदेव ने कहा कि पतंजलि का सारा प्रॉफिट चैरिटी के लिए जाता है।
रामदेव ने कहा कि पतंजलि का उत्तराधिकारी कोई व्यापारी नहीं होगा। कोई संन्यासी ही पंतजलि का उत्तराधिकारी होगा।
हमारी कंपनी ने टूथपेस्ट बेचकर 940 करोड़ रुपये कमाए। बाबा रामदेव बोले कि हमने पतंजलि का देसी घी बेचकर हमने 1467 करोड़ रुपये कमाये।