दिल्ली एमसीडी चुनाव में जीत पर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर जनता का शुक्रिया अदा किया
नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम के चुनावों में भाजपा की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बधाई दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा में विश्वास जताने और एमसीडी चुनावों में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिये दिल्ली के लोगों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने इस सिलसिले में ट्वीट कर पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई संदेश दिया है। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में बीजेपी में विश्वास जताने के लिए दिल्ली की जनता का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने ट्वीट किया है बीजेपी में विश्वास जताने के लिए लोगों का शुक्रिया। मैं पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत की प्रशंसा करता हूं। पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत की वजह से ही दिल्ली एमसीडी में जीत मुमकिन हुई है।