‘आप’ के पूर्व मंत्री संदीप कुमार केजरीवाल के खिलाफ अलग-अलग वॉर्डों में करेंगे प्रचार
कुमार ने अरविंद केजरीवाल पर बड़ा आरोप लगाते हुए उनकी तुलना फिल्म घातक के खलनायक कात्या से की है
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के बर्खास्त मंत्री और ‘आप’ से निष्काषित विधायक संदीप कुमार इन दिनों दूसरे दलों के प्रत्याशियों के प्रचार में व्यस्त हैं। नरेला में भाजपा प्रत्याशी के प्रचार के दौरान संदीप कुमार ने अरविंद केजरीवाल पर बड़ा आरोप लगाते हुए उनकी तुलना फिल्म घातक के खलनायक कात्या से की है। संदीप कुमार का आरोप है कि केजरीवाल दिल्ली सरकार के किसी भी मंत्री को स्वतंत्र तौर पर काम नहीं करने देते और अपने इशारे पर ही काम करने देते हैं। इसके अलावा उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि केजरीवाल जातिवाद को बढ़ावा देते हैं। इतना ही नहीं संदीप कुमार ने यह भी कहा कि वह ‘आप’ और केजरीवाल के खिलाफ अलग-अलग वॉर्डों में प्रचार करेंगे।
संदीप कुमार रविवार को नरेला इलाके में बीजेपी की प्रत्याशी सविता खत्री के प्रचार में डोर-टू-डोर कैंपेन करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि सत्येंद्र जैन के खिलाफ गंभीर आरोप होने के बावजूद उन्हें नहीं हटाया जा रहा है क्योंकि सत्येंद्र जैन बनिया समुदाय का प्रतिनिधित्व करते हैं। संदीप कुमार ने कहा कि वह अपने सभी जानकार प्रत्याशियों के लिए प्रचार कर रहें हैं चाहे फिर वह बीजेपी का हो, कांग्रेस का या बीएसपी का। उन्होंने कहा कि वह केजरीवाल की पोल खोलने के लिए प्रचार करने जाएंगे। ‘आप’ ने दिल्ली की जनता के साथ धोखा किया है। ज्ञात रहे कि संदीप कुमार दिल्ली सरकार में समाज कल्याण मंत्री थे। अनुसूचित जाति से आने वाले मंत्री संदीप कुमार को उस समय बर्खास्त किया गया था जब उनका एक अश्लील विडियो वायरल हुआ था। इसके बाद संदीप कुमार के खिलाफ रेप केस भी रजिस्टर किया गया था।
भाजपा प्रवक्ता तेजेंद्र पाल बग्गा ने इस मसले पर कहा है कि बीजेपी ने संदीप कुमार को कभी भी प्रचार के लिए नहीं बुलाया। वह मीडिया के साथ खुद आए थे। जैसे ही बीजेपी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को इसका पता चला तो चंद सेकंड में ही उन्हें भेज दिया गया।