देर रात उप्र सीएम योगी से मिले अवनीश अवस्थी, अटकलें तेज
लखनऊ। केंद्र सरकार में सामाजिक अधिकारिता मंत्रालय में तैनात उत्तर प्रदेश कैडर के आइएएस अधिकारी अवनीश अवस्थी वहां से रिलीव होने के बाद रात लखनऊ पहुंचे। कल देर रात ही उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उनके कार्यालय में मुलाकात की। माना जा रहा है कि वरिष्ठ आइएएस अधिकारी अवनीश अवस्थी ही प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री के पद पर तैनात होंगे। केंद्र सरकार ने उनको उत्तर प्रदेश के लिए रिलीव भी कर दिया है। कल शाम को ही वह केंद्रीय सेवा से कायर्मुक्त हो गए थे। अवस्थी मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव पद का दायित्व निभाएंगे।
अवस्थी देर रात 11.35 बजे सीएम आॅफिस शास्त्री भवन (एनेक्सी) पहुंचे। उस समय शास्त्री भवन के पंचम तल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विभागों की कार्य योजना का प्रस्तुतीकरण देख रहे थे। विभागों के बाद प्रस्तुतीकरण देखने के बाद रात तकरीबन 12.20 बजे मुख्यमंत्री शास्त्री भवन से जब अपने सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग के लिए निकले तब अवस्थी भी उनके साथ रहे। उल्लेखनीय है कि वर्ष 1987 बैच के आइएएस अधिकारी अवनीश अवस्थी इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से बीटेक हैं। अप्रैल 2013 में वह केंद्र प्रतिनियुक्ति पर गए थे। इसके पहले अवस्थी प्रदेश में कई महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दे चुके हैं। अवस्थी मुख्यमंत्री के गृह जिले गोरखपुर के डीएम रह चुके हैं और विकासपरक कार्यों को लेकर तब सांसद योगी आदित्यनाथ से उनकी करीबी भी बन गयी थी।
गोरखपुर के अलावा अवस्थी मेरठ, वाराणसी, बदायूं, आजमगढ़, फैजाबाद व ललितपुर आदि जिलों में बतौर डीएम तैनात रह चुके हैं। लोकगीत की मशहूर गायिका मालिनी अवस्थी उनकी पत्नी हैं। अवस्थी के प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री बनने की अटकलें नई सरकार बनने के साथ ही तेज हो गई थी। अवस्थी की केंद्रीय सेवा से वापसी के लिए राज्य सरकार ने पत्र लिखा था। प्रधानमंत्री कार्यालय से उनके लिए हरी झंडी के इंतजार के कारण तैनाती में देरी हुई। ध्यान रहे 19 मार्च को ही योगी आदित्यनाथ के शपथ लेने के बावजूद अभी उनके सचिवालय में प्रमुख सचिव और सचिव की तैनाती नहीं हो सकी है। अभी तो सिर्फ दो विशेष सचिव रिग्जियान सेंफिल और अजय सिंह ही काम काज देख रहे हैं।