रामलीला मैदान से अमित शाह ने ‘आप’ को घेरा

नई दिल्ली। यूपी फतह के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली में एमसीडी चुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। निगम चुनाव के मद्देनजर अमित शाह ने रामलीला मैदान में पार्टी के उन कार्यकर्ताओं को संबोधित किया, जिन्हें बूथ स्तर की जिम्मेदारी दी गई है। पंचपरमेश्वर नाम से आयोजित इस सम्मेलन में बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता दिल्ली सरकार के घोटाले बताएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एमसीडी चुनाव में बीजेपी के जीत का परचम लहराएगा। इसके साथ ही अमित शाह ने कहा कि दिल्ली में जितना भ्रष्टाचार आप पार्टी ने इतने कम समय में किया है, उतना भ्रष्टाचार किसी सरकार ने नहीं किया। उन्होंने कहा, जब चुनाव का मौसम आता है तो केजरीवाल जी वादों की झड़ी लगा देते हैं, लेकिन उसके बाद उनको दिल्ली वाले ढूंढते हैं।’ उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की महिलाओं के लिए तीन पेज के वादे किए थे, उनमे से कुछ नहीं किया।
इस दौरान दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने यहां कार्यकर्ताओं को जोश भरते हुए कहा, हम उस पार्टी के सिपाही हैं, जिसके प्रधानमंत्री ने दिवाली दिल्ली में नहीं बल्कि बर्फ में देश की सेवा करने वाले सैनिकों के साथ मनाई। बता दें कि दिल्ली बीजेपी ने करीब 65 हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं को आमंत्रण पत्र देकर इस सम्मेलन में बुलाया था। दरअसल यूपी में ऐतिहासिक जीत के बाद पार्टी के हौसले बुलंद हैं, लेकिन दिल्ली में जमीन कितनी मजबूत है, इसको लेकर पार्टी कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है। इसकी बड़ी वजह है दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की करारी हार है।
इस बार अरविंद केजरीवाल की पार्टी ‘आप’ भी एमसीडी चुनाव में उतर रही है। दिल्ली विधानसभा में ‘आप’ के रिकॉर्ड प्रदर्शन को देखते हुए एमसीडी की सत्ताधारी बीजेपी के लिए इस बार मुश्किलों को सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में बीजेपी ने संगठन स्तर पर माइक्रो मैनेजमेंट पर फोकस किया है। इसी के तहत एमसीडी चुनाव के लिए तय 13 हजार से ज्यादा बूथों के लिए हर बूथ पर पार्टी ने पांच कार्यकर्ताओं की एक टीम बनाई है। टीम के सदस्य बूथ के तहत आने वाले मतदाताओं से न सिर्फ संपर्क करेंगे, बल्कि ग्राउंड रिपोर्ट भी पार्टी को देंगे। ताकि इस रिपोर्ट के आधार पर पार्टी चुनाव में अपनी रणनीति बना सके और जरूरत पड़ने पर उसमें परिवर्तन कर सके।