एक और भाजपा विधायक के विवादित बोल, पीएम का प्लेन भी नहीं उतरनें देंगे

जयपुर। भाजपा के एक वरिष्ठ विधायक भवानी सिंह राजावत ने कोटा में नया एयरपोर्ट बनवाने को लेकर रविवार को विवादित बयान दे दिया था। उन्होंने नयापुरा स्थित पोस्ट आॅफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र के उदघाटन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक के प्लेन को यहां नहीं उतरने की बात कह डाली। विधायक ने कहा कि नेता आते हैं तो इस हवाई अड्डे पर उतर जाते हैं। उनको लगता है कि कोटा में हवाई अड्ड़ा व हवाई सेवा है। पुराना हवाई अड्डा जनता का नहीं नेताओं का है। अब तय कर लें इस हवाई अड्डे पर वीआईपी प्लेन नहीं उतरेगा। चाहे देश के प्रधानमंत्री का प्लेन हो। नहीं उतरेगा।
राजावत ने कहा कि नेताओं को महसूस होना चाहिए कि कोटा में हवाई सेवा नहीं है, इसलिए जनता हमें हवाई अड्डे पर उतरने नहीं दे रही है। उन्होंने यहां करीब 10 मिनट तक दिए भाषण में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट की तारीफ करते हुए कहा कि वे जब अजमेर से सांसद थे, तो किशनगढ़ में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बन गया। कहां किशनगढ़? और कहां कोटा? राजावत ने सांसद बिरला से कहा कि एक दिन तय कर लो। प्रधानमंत्रीजी के पास जाओ और कहो कि मुझे कोटा में नया हवाई अड्डा चाहिए। अगर मना करें तो धरना देकर बैठ जाओ। कैसे नहीं बनेगा?