उत्तर कोरिया ने फिर दागीं जापानी सागर की तरफ 4 बैलिस्टिक मिसाइलें
सोल। परमाणु हथियार संपन्न उत्तर कोरिया ने विश्व समुदाय की सभी तरह की चेतावनियों को धता बताते हुए सोमवार को जापानी सागर की तरफ 4 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। जापान ने दावा किया कि इनमें से तीन मिसाइलें उसके विशिष्ट आर्थिक क्षेत्र में गिरीं।
दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इन मिसाइलों की मारक क्षमता करीब 1000 किलोमीटर है। सोल ने कहा कि उत्तर कोरिया की तरफ से किसी भी भड़काऊ कारर्वाई के मद्देनजर सैन्य बल कारर्वाई के लिए पूरी तरह से तत्पर है। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे ने कहा कि उत्तर कोरिया ने लगभग एक साथ चार मिसाइलें दागीं जिनमें से तीन जापान के विशिष्ट आर्थिक क्षेत्र में गिरीं।
उत्तर कोरिया ने पिछले महीने भी बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया था। फरवरी में किए गए परीक्षण की संयुक्त राष्ट्र, अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया ने निंदा की थी। गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र ने उत्तर कोरिया के मिसाइल या परमाणु परीक्षण करने पर पाबंदी लगा रखी है।
दक्षिण कोरियाई सेना के एक अधिकारी ने बताया कि उत्तर कोरिया ने स्थानीय समयानुसार सोमवार सुबह 7 बजकर 36 पर यह परीक्षण किया। अधिकारी का कहना था कि परीक्षण कैसा था इसका पता लगाया जा रहा है। उत्तर कोरिया बार-बार कहता रहा है कि उसका अंतरिक्ष कार्यक्रम शांति के लिए है। लेकिन ऐसा माना जाता है कि वह अमेरिका पर हमला करने में सक्षम इंटरकांटिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल तैयार कर रहा है।
दक्षिण कोरिया एवं वाशिंगटन ने पिछले सप्ताह वार्षिक संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू किया थे जिनसे नाराज प्योंगयंग ने इन्हें भड़काऊ बताते हुए निंदा की थी। फोल ईगल अभ्यास शुरू होने के एक दिन बाद उत्तर कोरिया की सेना ने शत्रु बलों के खिलाफ बेरहमी से परमाणु जवाबी कारर्वाई करने को कहा था।
उत्तर कोरिया ने पिछले साल सात बैलिस्टिक मिसाइलें दागी थीं। उत्तर कोरिया अपने परमाणु एवं मिसाइल कार्यक्रमों के कारण कड़े अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों का सामना कर रहा है। चीन भी कह चुका है कि बीजिंग और प्योंगयंग अब भी पड़ोसी मित्र हैं लेकिन वह उत्तर कोरिया की परमाणु महत्वाकांक्षाओं का विरोधी है।