मेरठ रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने विरोधियों को लिया आड़े हाथ
मेरठ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार दोपहर बाद मेरठ में एक चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे। 1857 के स्वतंत्रता संग्राम से अपने भाषण की शुरुआत करते हुए ढट ने कई बार सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के परिवारवाद और कांग्रेस-एसपी गठबंधन की तीखी आलोचना की। मोदी ने कांग्रेस-एसपी गठबंधन पर सवाल उठाते हुए कहा कि दोनों पाटिर्यां कुछ समय पहले तक एक-दूसरे पर आरोप लगाती रहती थीं और हमेशा एक-दूसरे को नीचा दिखाने में लगी रहती थीं, लेकिन फिर एकाएक चीजें बदल गईं और दोनों साथ हो गए।
यादव परिवार के आंतरिक कलह और उठापटक पर भी मोदी जमकर बरसे। उन्होंने एसपी के ‘पापा, चाचा, चाची, भतीजा’ वाले परिवारवाद पर चुटकी लेने के साथ-साथ इसपर सख्त अंदाज में टिप्पणी भी की। मोदी ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि कुछ समय पहले तक कांग्रेस गांव-गांव घूमकर अखिलेश सरकार पर आरोप लगा रही थी, लेकिन अब वही कांग्रेस एसपी के साथ मिलकर ‘बचाओ-बचाओ’ चिल्ला रही है। अपने पूरे भाषण में मोदी ने जहां मेरठ के लोगों से विकास की राजनीति के नाम पर भाजपा को वोट देने की अपील की, वहीं उन्होंने कांग्रेस-एसपी के चुनावी गठबंधन को आड़े हाथों लेते हुए राज्य में किसानों की दुदर्शा और कानून-व्यवस्था की बदहाली की ओर भी लोगों का ध्यान आकर्षित किया।
पीएम ने कहा कि कुछ दिनों पहले कांग्रेस गांव-गांव रथयात्राएं निकालकर समाजवादी पार्टी सरकार के खिलाफ भाषण देते थे। उन्होंने कांग्रेस और एसपी गठबंधन पर सवाल करते हुए कहा, ‘राजनीति में गठबंधन तो देखे हैं, लेकिन ऐसा गठबंधन पहली बार देखा कि दो सुबह शाम एक दूसरे के खिलाफ … आज से नहीं.. पिछले कई दशकों से एक दूसरे को खत्म करने का कोई मौका नहीं छोड़ते थे, आज गले लगकर बचाओ बचाओ बचाओ… जो खुद को बचा नहीं सकते, वे यूपी को क्या बचा पाएंगे। देश की जनता ने जिन्हें देशभर में खत्म कर दिया, वही जनता उत्तर प्रदेश में इन्हें क्या बचाएगी?’
प्रधानमंत्री ने कहा कि वह प्रदेश की सहायता के लिए दिल्ली से जो भेजेंगे, वह या तो अटक जाएगा या फिर इस्तेमाल में ही नहीं लाया जाएगा। उन्होंने एसपी पर निशाना साधते हुए बिना गायत्री प्रजापित का नाम लिए कहा, ‘दो महीने पहले तक ये कहते थे कि फलां माफिया है, भ्रष्टाचारी है। फिर ऐसे लोगों को एसपी ने टिकट क्यों दिया? इनके इरादे ठीक नहीं हैं।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि एसपी और कांग्रेस के गठजोड़ का खेल जनता समझती है और वही जनता इन्हें हराएगी।