फ़िल्में फ्लॉप होने के बाद भी श्रद्धा कपूर ने नहीं हारी हिम्मत

मुंबई। श्रद्धा की फ़िल्म हाफ़ गर्लफ्रेंड इस साल रिलीज़ हो रही है। मोहित सूरी डायरेक्टिड फ़िल्म में वो अर्जुन कपूर के अपोजिट हैं। ओके जानू के फ्लॉप होने के बाद ख़बरें आ रही थीं कि श्रद्धा कपूर अपने करियर को संभालने के लिए अपनी टीम बदलना चाहती हैं, मगर अब श्रद्धा ने इन ख़बरों को ग़लत करार दिया है।
श्रद्धा ने सोशल मीडिया के ज़रिए अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा है कि फ़िल्में कई बार अच्छा करती हैं, और कई बार नहीं चलतीं। जिÞंदगी में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। मैं भाग्यशाली हूं कि इन उतार-चढ़ाव के दौरान मुझे बेस्ट टीम मिली है। मेरी टीम मेरी बैकबोन है और मैं उन्हें कितना प्यार करती हूं, इसे शब्दों में बयां नहीं किया जाता। बता दें कि मीडिया में इस तरह की रिपोर्ट्स आई थीं, कि रॉक आॅन 2 और ओके जानू के फ्लॉप होने के बाद श्रद्धा अपनी टीम बदल सकती हैं। संभावना ये भी जताई गई थी कि उनके पापा उनके करियर की बागडोर अपने हाथ में ले सकते हैं।