बजट-2017 : लोकसभा अध्यक्ष ने आॅल पार्टी मीटिंग बुलाई, प्रधानमंत्री भी पहुंचे
नई दिल्ली। बजट सेशन से पहले सोमवार को लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन और सरकार की ओर से आॅल पार्टी मीटिंग बुलाई गईं। मीटिंग में शामिल होने के लिए नरेंद्र मोदी संसद पहुंचे। इस दौरान पीएम ने कहा, ”चुनाव के दौरान कुछ मुद्दों पर उभरे मतभेदों के बावजूद संसद में काम जारी रखना चाहिए।” लोकसभा स्पीकर के साथ शाम को होने वाली मीटिंग में टीएमसी शामिल नहीं होगी।
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने मीटिंग के बाद कहा, ‘सरकार को बजट सेशन वक्त से पहले नहीं बुलाना चाहिए, क्योंकि इससे असेंबली इलेक्शन पर असर पड़ेगा। अपोजिशन ने मार्च में शुरू होने वाले दूसरे फेज से पहले एक और आॅल पार्टी मीटिंग की मांग रखी।’ केंद्र सरकार की ओर से कहा गया कि चुनाव से पहले बजट सेशन के लिए सुप्रीम कोर्ट और इलेक्शन कमीशन ने मंजूरी दी। इसका कोई असर इलेक्शन पर नहीं होगा।
रोज वैली चिटफंड स्कैम में सीबीआई ने सांसद सुदीप बंदोपाध्याय और तापस पाल को गिरफ्तार किया। टीएमसी सांसद इससे नाराज हैं, वे एक फरवरी को संसद नहीं आएंगे। हालांकि पार्टी ने इसकी वजह वसंत पंचमी और सरस्वती पूजा बताई। टीएमसी नेता डेरेक ओब्रायन ने बताया कि बुधवार को बंगाल में सरस्वती पूजन है। इस दिन कामकाज से दूर रहने और औजारों को हाथ ना लगाने की परंपरा है। लोकसभा स्पीकर की मीटिंग में नहीं जाने पर उन्होंने कहा, आज पार्टी सांसदों की मीटिंग है जो टीएमसी सुप्रीमों ने 10 दिन पहले ही बुला ली थी। जब उनसे पूछा गया कि क्या इसे पार्टी की तरफ से मीटिंग का बहिष्कार माना जाए तो उन्होंने कहा, ‘आप जो समझना चाहें, समझें।’
लोकसभा स्पीकर ने शाम 7 बजे मीटिंग बुलाई है। बजट सेशन का पहला फेज 31 जनवरी से 9 फरवरी तक होगा। मंगलवार को दोनों सदनों के ज्वाइंट सेशन में प्रणब मुखर्जी का अभिभाषण होगा। इसके बाद इकोनॉमिक सर्वे पेश होगा। एक फरवरी (बुधवार) को आम बजट पेश होगा। इस बार रेल बजट अलग से पेश नहीं किया जाएगा। ये पहली बार है जब जनवरी के आखिर में बजट सेशन की शुरुआत हो रही है। आमतौर पर ये फरवरी के चौथे हफ्ते में होता आया है।