काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर कोर्ट पहुंचे सलमान

जयपुर। काला हिरण शिकार मामले में आज जोधपुर कोर्ट में सलमान खान की पेशी हुई। इस दौरान उन्होंने 65 सवालों के जवाब दिए। इनके जवाब में सलमान ने खुद को निर्दोष बताया है।
कोर्ट ने सलमान से सवाल किया कि शिकार वाली रात जीप कौन चला रहा था। इस पर सलमान खान ने जवाब दिया कि वह निर्दोष हैं और इस बारे में कुछ नहीं जानते। घटना के समय वह अपने होटल में थे। यह केस झूठा है और फॉरेस्ट डिपाटर्मेंट ने पब्लिकसिटी पाने के लिए मुझे फंसाया है।
वहीं, पेशी के दौरान सैफ अली खान ने भी खुद को निर्दोष बताया। अपने बयान में उन्होंने कहा- मैं उस समय होटल में था और मुझे इस मामले की कोई जानकारी नहीं है। पेशी में सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम कोठारी भी शामिल हुई थीं। सभी ने अपने बयान में खुद को निर्दोष बताया है।
कोर्ट में 28 गवाह के बयानों के आधार प्रश्नों की सूची तैयार की गई थी। इनके आधार पर सभी सितारों के बयान नोट किए गए जिस आधार पर अगली सुनवाई की तारीख तय की जाएगी। इससे पहले 27 जनवरी को सुबह 11:15 बजे के करीब नीले रंग की शर्ट पहने सलमान कोर्ट पहुंचे। सलमान करीब एक घंटे तक कोर्ट में रहे। कोर्ट के बाहर सुबह से ही फैन्स की भारी भीड़ जमा थी। इसके चलते वहां डबल बैरिकेडिंग की गई थी। सभी सितारों में बस सलमान ही कार से कोर्ट परिसर में आए, जबकि सैफ, नीलम, तब्बू और सोनाली को मेन गेट से पैदल अंदर आना पड़ा।
सलमान के साथ इस मामले में सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम कोठारी की भी पेशी हुई। हालांकि मुख्य आरोपी सलमान खान हैं। इन पर आरोप है कि 1998 में ‘हम साथ-साथ हैं’ कि शूटिंग के दौरान जोधपुर के निकट कांकाणी गांव में सलमान ने दो काले हिरण का शिकार किया था। शिकार के समय जीप में सैफ , सोनाली, तब्बू और नीलम भी सवार थे। इन सब पर सलमान को शिकार के लिए उकसाने का आरोप है।
18 साल पहले 1998 में फिल्म हम साथ साथ हैं की शूटिंग के दौरान सलमान खान हिरण के शिकार में ऐसे फंसे कि उनके पिछले तकरीबन दो दशक कोर्ट का चक्कर लगाते हुए बीते हैं। सलमान पर तीन जगह हिरण का शिकार करने का आरोप लगा जबकि एक केस शिकार के दौरान इस्तेमाल किए गए हथियार को लेकर आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज हुआ। इनमें से तीन में सलमान बरी हो चुके हैं जबकि शिकार का एक केस अब भी चल रहा है और उसी में आज सलमान और बाकी आरोपियों को कोर्ट में पेश होना है।