शरद यादव के बयान पर बवाल, राष्ट्रीय महिला आयोगन ने दिया नोटिस
पटना। पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की सरगर्मी के बीच जदयू के शरद यादव के बयान पर बवाल मचा रहा। शरद ने कहा था, अगर बेटी की इज्जत चली गई तो मोहल्ले और गांव की ही इज्जत जाएगी, लेकिन कहीं वोट बिक गया तो देश की इज्जत चली जाएगी।
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ललिता कुमारमंगलम ने कहा है कि वो शरद यादव के बयान का स्वत: संज्ञान लेकर उन्हें नोटिस भेज रही हैं।
बेटियों को लेकर दिए बयान पर जदयू नेता शरद यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं। हालांकि उन्होंने अपने बयान को लेकर सफाई दी है लेकिन राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस बयान को लेकर उन्हें नोटिस जारी कर दिया है। शरद यादव ने मंगलवार को बयान दिया था जिसमें उन्होंने बेटी की इज्जत की तुलना वोट से की थी। बयान के बाद विवाद शुरू होने पर उनहोंने सफाई देते हुए कहा था कि मैंने कुछ गलत नहीं कहा। यादव बोले के बेटी और वोट के प्रति मोहब्बत एक सी होनी चाहिए। मैंने बिल्कुल गलत नहीं कहा, जैसे बेटी से प्यार करते हैं वैसे ही वोट से भी करना चाहिए तब देश और राज्य की सरकार अच्छी बनेगी।
दरअसल शरद यादव एक कार्यक्रम में बोलते हुए गिरते राजनीतिक स्तर और वोट खरीदने की कोशिशों पर चिंता जता रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर बेटी की इज्जत चली गई तो मोहल्ले और गांव की ही इज्जत जाएगी, लेकिन कहीं वोट बिक गया तो देश की इज्जत चली जाएगी। यादव ने आगे कहा कि देश में वोट को लेकर बड़े पैमाने पर सब जबह समझाने की जरूरत है। बेटी की इज्जत से वोट की इज्जत बड़ी है। हालांकि उनकी पार्टी जदयू यूपी में पैसे की कमी के चलते चुनाव नहीं लड़ रही है लेकिन उन्होंने वोट खरीदने की राजनीति पर चिंता जताई। इस दौरान उन्होंने यह भी दावा किया कि किसी नेता को सांसद या विधायक बनने के लिए करोड़ों रुपए खर्च करने पड़ते हैं।
वहीं शरद यादव के बयान का बचाव करते हुए जदयू नेता केसी त्यागी ने एक न्यूज चैनल से कहा, ‘शरद यादव के कहने का मतलब ये है कि बेटी और वोट दोनों सम्मान की चीज़ें हैं।’
ये पहली बार नहीं है जब शरद यादव के महिलाओं को लेकर दिए बयान पर विवाद हुआ है। इससे पहले भी उनके कई बयान विवादित रहे हैं।
संसद में महिलाओं के रंग पर बयान: दक्षिण भारत की महिलाएं सांवली तो ज़रूर होती हैं, लेकिन उनका शरीर खूबसूरत होता है, उनकी त्वचा सुंदर होती है, वे नाचना भी जानती हैं। लेकिन भारत के लोग गोरी चमड़ी के आगे सरेंडर कर देते हैं। यहां तो सफेद रंगत देखकर लोग दंग रह जाते हैं। शादी के विज्ञापनों में भी लिखा रहता है, गोरी लड़की चाहिए
स्मृति ईरानी पर टिप्पणी : संसद में स्मृति ईरानी ने जब शरद यादव पर सवाल उठाए तो उन्होंने ईरानी पर टिप्पणी करते हुए कहा था, ‘मैं जानता हूं कि आप कौन हैं।
महिला आरक्षण बिल : शरद यादव ने संसद में महिला आरक्षण विधेयक का विरोध करते हुए कहा था कि यदि ये बिल पारित हो गया तो मैं ज़हर खा लूंगा। शरद यादव ने ये भी कहा था कि इस बिल से सिर्फ़ पर कटी औरतों को फ़ायदा पहुंचेगा।