पंजाब में अकाली-भाजपा की गठबंधन की सरकार बनेगी : राजनाथ सिंह

नई दिल्ली। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पंजाब के अबोहर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा की पिछले तीन सालों से केंद्र सरकार पर भ्रष्टाचार के कोई आरोप नहीं लगे हैं। पाकिस्तान भारत में ड्रग सप्लाई करने की कोशिश करता है लेकिन हम दुश्मनों की खाट खड़ी कर देंगे। जरूरत पड़ेगी तो सीमा पार जाकर भी हम लड़ाई लड़ेंगे। हमने सीमापार जाकर मुंहतोड़ जवाब दिया है। जरूरत पड़ी तो आगे भी जवाब देंगे।
राजनाथ ने पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में सेना के सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र करते हुए कहा कि भारत दिखा चुका है कि वह उस पार जाकर भी वार कर सकता है। उन्होंने कहा, ‘हम केवल इस पार नहीं लड़ सकते। जरूरत पड़ेगी तो उस पार भी लड़ सकते हैं। करके दिखा दिया हमने।’ पाकिस्तान पर भारत में ड्रग्स भेजने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान यहां पर कोशिश करता है ड्रग्स भेजने की, मैं गृह मंत्री के तौर पर यकीन दिलाता हूं कि जो इसे बढ़ावा देगा उसकी मैं खाट खड़ी कर दूंगा।’
राजनाथ सिहं ने कहा कि पंजाब में केंद्र में भाजपा सरकार के चलते अथाह विकास कार्य हुए हैं, जिन्हें जनता नजर अंदाज नहीं करेगी और अकाली भाजपा गठबंधन को भारी मतों से विजय दिलाएगी। साथ ही राजनाथ ने 2014 की जीत के लिए जनता को धन्यवाद कहा।
इसके साथ ही राजनाथ सिंह ने दावा करते हुए कहा, पंजाब में अकाली-भाजपा की गठबंधन की सरकार बनेगी। अपने दो दिवसीय चुनावी दौरे के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता अबोहर, फाजिल्का, फिरोजपुर, पठानकोट, मुकेरियां और राजपुरा विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशियों को जीताने की अपील की।