70 विस सीटों के लिए उत्तराखंड में नामांकन आज से शुरू

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017 की तैयारियां सभी राजनीतिक पाटिर्यों ने शुरू कर चुकी हैं। जिसको देखते हुए शुक्रवार को अधिसूचना जारी होते ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। वहीं सभी प्रत्याशियों की सुविधा को देखते हुए गुरुवार से नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू करा दी गई है। जैसा की आपको बता दें राज्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव कार्यक्रम के अनुसार राज्य की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए 20 जनवरी से 27 जनवरी तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। जिसके लिए इसकी समय सीमा सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक निर्धारित की गई है। वहीं नामांकन पत्रों की जांच 30 जनवरी को की जाएगी। आपको ये भी बता दें कि नामांकन से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि एक फरवरी है। 15 फरवरी को मतदान और 11 मार्च को मतगणना होगी।