सिद्धू बोले- मैं पैदायशी कांग्रेसी हूं

नई दिल्ली। बीजेपी से नाता तोड़कर कांग्रेस का हाथ थामने वाले पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने सोमवार को बीजेपी, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और पंजाब की बादल परिवार पर बेहद तीखे तंज कसे। सिद्धू ने जहां खुद को पैदायशी कांग्रेसी बताया, वहीं नाम लिए बिना बीजेपी को कैकेयी जैसी मां करार दिया। यही नहीं उन्होंने बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली पर इशारों-इशारों में हमला बोला और ‘मंथरा’ शब्द का इस्तेमाल किया। हालांकि इस दौरान पीएम मोदी के खिलाफ सीधी टिप्पणी करने से सिद्धू बचते नजर आए।
पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में सोमवार को सिद्धू औपचारिक रूप से कांग्रेस में शामिल हुए। इस मौके पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिद्धू ने अपने अंदाज में बीजेपी पर खूब चुटकियां लीं और कटाक्ष किए। कांग्रेस के दामन थामने के फैसले पर उन्होंने कहा, ‘मैं पैदायशी कांग्रेसी हूं। मैं अपनी जड़ों में लौट आया हूं। मेरे पिता सरकार भगवंत सिंह सिद्धदू कांग्रेस में 40 साल रहे, एमएलए बने, एमएलसी बने। उन्हें सजा-ए-मौत दी गई थी। यह मेरी घरवापसी है।’ सिद्धू ने कहा की यह उनकी लड़ाई निजी नहीं है। उन्होंने कहा, ‘यह पंजाब के अस्तित्व की लड़ाई है, पंजाब के गैरत की लड़ाई है। एक जरिया चाहिए था, एक माध्यम चाहिए था, वह मुझे मिल गया। मैं कांग्रेस में अलख जगाने के लिए आया हूं।’