दीपिका की पहली हॉलीवुड फिल्म के प्रीमियर पर लगी सितारों की भीड़

नई दिल्ली। इस साल की शुरुआत दीपिका पादुकोण के लिए काफी धमाकेदार रही है। गुरुवार को दीपिका पादुकोण की पहली हॉलीवुड फिल्म ‘ट्रिपल एक्स: रिटर्न आॅफ ज़ेंडर केज’ के प्रीमियर में सितारों की झड़ी लग गई और इसमें सबसे अहम थे दीपिका को बॉयफ्रेंड रणवीर सिंह जो इस मौके पर बेहद खुश नजर आ रहे थे। रणवीर सिंह ने इस मौके पर कहा उन्हें गर्व है कि दीपिका अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। सिर्फ रणवीर ही नहीं बल्कि खुद दीपिका भी प्रीमियर के बाद रखी गई पार्टी में रणवीर सिंह के साथ ही दिखाई दीं।
अपनी फिल्म को लेकर दीपिका पादुकोण इन दिनों काफी बिजी हैं और अपने हीरो विन डीजल के साथ ही फिल्म के प्रमोशन में लगी हैं। यहां तक की इस साल के जन्मदिन पर भी दीपिका रणवीर के साथ नहीं बल्कि मैक्सिको में अपने को-स्टार विन डीजल और अन्य को-स्टार के साथ थीं। लेकिन इस सब के बाद भी रणवीर दीपिका के इस बिजी शेड्यूल के बाद भी परेशान नजर नहीं आ रहे हैं।
भारत में फिल्म ‘ट्रिपल एक्स’ का प्रीमियर कल शाम मुंबई में आयोजित किया गया। इसमें करण जौहर, शाहिद कपूर, सुधीर मिश्रा, इरफान खान, और रणवीर सिंह समेत कई बॉलीवुड सितारे शामिल हुए।
एक न्यूज एजेंसी के अनुसार इस मौके पर रणवीर सिंह ने कहा, ‘यह मेरे लिए एक गौरवपूर्ण क्षण है। मैं बहुत उत्साहित हूं। यह हॉलीवुड की बड़ी फिल्म है, हमारे यहां कुछ विशेष अतिथि आए हैं। यह ‘ट्रिपल एक्स’ का प्रीमियर है जिसमें दीपिका हैं।’
रणवीर ने कहा, ‘दीपिका मेरे लिए एक स्पेशल को-स्टार हैं। उन्होंने कहा, ‘ दीपिका एक प्रतिभाशाली अभिनेत्री और बेहतरीन कलाकार हैं। मैं उनका सम्मान करता हूं। मुझे उन पर गर्व है।’
इस फिल्म के प्रमोशन के लिए विन डीजल और डायरेक्टर डी जे कारुसो पहली बार भारत आए हैं। मुंबई में हुआ इस फिल्म का प्रमोश्नल इवेंट काफी सफल रहा और लोगों का हुजूम विन और दीपिका को मिलने पहुंचा। इवेंट की शुरुआत में ही विन डीजल ने दीपिका पादुकोण की काफी तारीफ और स्टेज पर दीपिका को ‘किस’ किया। विन डीजल ने कहा, ‘मैं पिछले 4 सालों से दीपिका के साथ काम करना चाहता था। ‘ विन दीपिका की तारीफ करते हुए सिर्फ यहीं नहीं रुके, बल्कि उन्होंने दीपिका पादुकोण को ऐंजल (परी) और क्वीन (रानी) तक कह दिया।
बता दें कि दीपिका और रणवीर सिंह संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘रामलीला’ में एक साथ नजर आ चुके हैं। इसके अलावा जल्द ही यह जोड़ी ‘पद्मावती’ में भी साथ नजर आएगी। फिल्म ‘एक्सएक्सएक्स 3’ में दीपिका हॉलीवुड एक्टर विन डीजल के साथ नजर आने वाली हैं। रणवीर ने दीपिका और विन की जोड़ी के लिए कहा कि फिल्म के प्रोमो में इन दोनों के बीच काफी अच्छी केमिस्ट्री दिख रही हैं लेकिन मैं फिल्म देखने के बाद ही कोई राय बता सकूंगा।