डीटीसी बसों के किराए में कटौती का मामला : एलजी ने प्रस्ताव पर दोबारा विचार करने को कहा
नई दिल्ली। दिल्ली को नए एलजी मिल चुके हैं लेकिन केजरीवाल सरकार और एलजी के बीच जंग के आसार दिखने लगे हैं। खबरों के मुताबिक एलजी अनिल बैजल ने सरकार की डीटीसी बसों के किराए में कटौती की फाइल वापस लौटा दी है। दिल्ली सरकार ने एलजी को डीटीसी बसों के किराए 75 फीसदी तक कटौती करने का प्रस्ताव दिया था। एलजी ने प्रस्ताव पर दोबारा विचार करने को कहा…
बता दें कि ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर सत्येंद्र जैन ने दिसम्बर में नॉन एसी बसों के किराए में 5 रुपए और एसी बसेज के किराए में 10 की कटौती करने करने का एलान किया था। किराया घटाने के प्रपोजल वाली फाइल अप्रूवल के लिए एलजी अनिल बैजल पिछले हफ्ते भेजी गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बैजल ने दिल्ली सरकार से प्रस्ताव पर दोबारा विचार करने को कहा है। एलजी ने फाइनेंस डिपाटर्मेंट से फैसले से होने वाले आर्थिक नुकसान पर भी राय मांगी है। बताया जा रहा है कि दिल्ली के फाइनेंस डिपाटर्मेंट ने इस प्रस्ताव पर सवाल उठाए हैं।
सूत्रों का कहना है कि सरकार पॉल्यूशन घटाने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने के मकसद से डीटीसी किराया घटाने का फैसला लिया था। डीटीसी के बेड़े में फिलहाल करीब 4000 बसें हैं और डीटीसी में रोजाना करीब 35 लाख लोग सफर करते हैं।