यूएई सरकार ने जब्त की दाऊद की 15 हजार करोड़ की संपत्ति
दाऊद इब्राहिम के यूएई की कई कंपनियों में शेयर और कई बेनामी संपत्तियां हैं
दुबई। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पर अब तक की सबसे बड़ी कारर्वाई करते हुए संयुक्त अरब अमीरात सरकार ने उसकी 15 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली। खबरों के मुताबिक यूएई की कई कंपनियों में दाऊद इब्राहिम के शेयर और कई बेनामी संपत्तियां हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नैशनल सिक्यॉरिटी अडवाइजर अजीत डोभाल ने यूएई के सामने यह मामला रखा था और अधिकारियों से दाऊद के खिलाफ सख्त कदम उठाने और उसकी संपत्ति जब्त करने का आग्रह किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक जब पीएम मोदी और अजीत डोभाल यूएई के दौरे पर गए थे तो दाऊद की संपत्ति का मामला सामने आया था। उसी वक्त भारत ने अंडरवर्ल्ड डॉन की यूएई में मौजूद संपत्ति की एक कॉन्फिडेंशल लिस्ट यूएई सरकार को सौंपी थी। दाऊद साल 1993 के मुंबई धमाकों में वॉन्टेड है। इन धमाकों में 257 लोगों की जान गई थी और करीब हजार लोग घायल हुए थे। दाऊद पर हवाला काला धन और जबरन वसूली से जुड़े भी कई मामले दर्ज हैं।
बता दें कि अमेरिका पहले ही अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को अल-कायदा से रिश्ते होने और लश्कर ए-तैयबा सहित कई आतंकवादी संगठनों को आर्थिक मदद देने की वजह से ग्लोबल टैररिस्ट घोषित कर चुका है।