1 फरवरी को आम बजट पेश होने की उम्मीद

नई दिल्ली। संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीपीए) की मीटिंग में मंगलवार को बजट सेशन पर चर्चा हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बजट सेशन इस बार 31 जनवरी से शुरू हो सकता है। आमतौर पर ये फरवरी के आखिरी हफ्ते में शुरू होता है। एक फरवरी को आम बजट पेश हो सकता है। खास बात ये है कि इस बार रेल और आम बजट साथ पेश किए जाएंगे।
27 दिसंबर को नरेंद्र मोदी ने नीति आयोग की मीटिंग में हिस्सा लिया था। जिसमें इकोनॉमिस्ट्स और एक्सपर्ट शामिल थे। मीटिंग में पीएम ने कहा था, ”इस बार बजट पेश करने की तारीख पहले इसलिए रखी गई है, ताकि अगले फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत में ही खर्च के लिए पर्याप्त पूंजी हो।” बजट साइकल पर पीएम ने कहा कि इसका इकोनॉमी पर असर पड़ता है। मौजूदा कैलेंडर में मानसून की शुरुआत के वक्त बजट खर्च को संसद की मंजूरी मिलती है। इसके पहले के महीनों में सरकारी कार्यक्रमों में सुस्ती होती है। सरकार की कोशिश है कि नए फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत तक खर्च को मंजूरी मिल सके।